गिलानी मैच देखने भारत पहुंचे

Last Updated 30 Mar 2011 01:36:53 PM IST

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले सेमीफाइनल देखने बुधवार को चंडीगढ़ पहुचे.


अपने भारत दौरे पर गिलानी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ बातचीत भी करेंगे.

गिलानी अपनी पत्नी फौजिया के साथ पाकिस्तानी वायु सेना के विमान से अपनी पहली भारत यात्रा पर आए हैं. केंद्रीय संचार राज्य मंत्री सचिन पायलट और भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त शाहिद मलिक तथा अन्य ने यहां रक्षा हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की.

पाक प्रधानमंत्री सीधे ताज होटल गए जहां कुछ देर आराम के बाद वह अपनी पत्नी तथा मैच देखने पहुंचे. उनके साथ मंत्रिमंडल के कुछ सदस्य भी थे.

मनमोहन और मैं शांति के लिए प्रतिबद्ध: गिलानी
भारत रवाना होने से पहले गिलानी ने भारत-पाकिस्तान के बीच वार्ता की बहाली पर खुशी का इजहार किया. उन्होंने इस्लामाबाद में कहा कि वह और उनके समकक्ष मनमोहन सिंह क्षेत्र में शांति एवं समृद्धि के लिए काम करने को प्रतिबद्ध हैं.

मोहाली रवाना होने से पहले गिलानी ने कहा, ‘‘जहां तक हमारे संबंधों की बात है तो दोनों देशों के बीच बातचीत बहाल होने से मैं बहुत खुश हूं. दोनों के बीच गृह सचिव स्तर की बातचीत साकारात्मक माहौल में हुई. मैं इसकी सराहना करता हूं.’’

मार्च, 2008 में प्रधानमंत्री बनने के बाद गिलानी का यह पहला भारत दौरा है.

उन्होंने कहा, ‘‘वह (सिंह) इस क्षेत्र में शांति और समृद्धि के लिए काम करना चाहते हैं. हम दोनों इसे लेकर प्रतिबद्ध हैं. हम माहौल में सुधार करना चाहते हैं ताकि अपने लोगों की सेवा कर सकें.’’

रावलपिंडी स्थित वायुसेना के ठिकाने से भारत रवाना होने से पहले गिलानी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने भारतीय प्रधानमंत्री को कभी भी नाकारात्मक होते नहीं देखा. मैंने उन्हें हमेशा साकारात्मक पाया है.’’

गिलानी ने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि इस दौरे से दोनों देशों के बीच रिश्तों में कुछ तरक्की और सुधार होगा. मेरे दौरे से पाकिस्तानी टीम का हौसला भी बढ़ेगा.’’

यह पूछे जाने पर कि वह दोनों देशों के बीच क्रि केट श्रृंखला आयोजित करने के बारे में प्रधानमंत्री सिंह से आग्रह करेंगे तो गिलानी ने कहा, ‘‘बेशक, जब हम भारत जा रहे हैं तो हम वहां मौके के मुताबिक बात करेंगे.’’

एक पत्रकार ने गिलानी से पूछा कि वह सिंह को गुगली डालेंगे तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं क्रि केट मैच देखने जा रहा हूं. अभी से कुछ उम्मीद करना जल्दबाजी होगी.’’

न्यौते के लिए प्रधानमंत्री सिंह का शुक्रिया करते हुए उन्होंने कहा कि वह भारत एवं पाकिस्तान की टीमों के साथ एकजुटता दिखाने और क्रि केट को बढ़ावा देने के लिए मोहाली जा रहे हैं. सिंह की ओर से गिलानी के लिए रात्रिभोज का भी आयोजन किया गया है.

गिलानी ने कहा कि उन्होंने अपनी टीम के कप्तान शाहिद आफरीदी से फोन पर बात की और उन्हें देश की ओर से शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं दोनों देशों के लोगों से कहना चाहूंगा कि खेल का लुत्फ उठाएं और खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करें.’’

यह पूछे जाने पर कि वह सिंह से भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने का आग्रह करेंगे तो उन्होंने कहा, ‘‘हम इन दिनों कठिन दौरे से गुजर रहे हैं और हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई भी लड़ रहे हैं. हम अच्छा माहौल तैयार कर लेंगे तो भारत से जरूर आग्रह करेंगे.’’

गिलानी एक बड़े प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत का दौरा कर रहे हैं. उनके साथ पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी शुजात हुसैन, रक्षा मंत्री चौधरी अहमद मुख्तार, गृह मंत्री रहमान मलिक और सूचना मंत्री फिरदौस आशिक अवान भी भारत पहुंचे हैं.

इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि गिलानी और उनके भारतीय समकक्ष मनमोहन सिंह मोहाली में दोनों टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला देखने के अलावा परस्पर हितों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं.

विदेश विभाग की प्रवक्ता तहमीना जानुजा ने मंगलवार शाम कहा, ‘‘ क्रिकेट मैच से अलग दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच परस्पर हितों से जुड़े सभी मुद्दों पर बातचीत हो सकती है.’’
 
तहमीना ने कहा, ‘‘मोहाली में गिलानी की मौजूदगी क्रि केट के प्रति पाकिस्तानी जनता के उत्साह को दर्शाती है. यह भारत और पाकिस्तान से बीच वार्ता की बहाली से भी जुड़ा है. दोनों प्रधानमंत्री इस महत्वपूर्ण मैच को साथ बैठकर देखेंगे.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment