निकोल फारिया बनीं मिस अर्थ

Last Updated 05 Dec 2010 09:08:05 AM IST

भारत की निकोल फारिया ने मिस अर्थ 2010 का खिताब जीत लिया।


निकोल फारिया ने 17 प्रतिभागियों को मात देकर मिस अर्थ 2010 का खिताब जीतने का श्रेय हासिल किया है। वियतनाम के हो ची मिन्ह सिटी में हुई 10वीं मिस अर्थ प्रतियोगिता में निकोल ने ये खिताब अपने नाम किया।

मिस प्यूर्टो रिको येदी बॉस्क्वेज को मिस अर्थ फायर और मिस इक्वाडोर जेनिफर पाजमिनो को मिस अर्थ एयर का खिताब मिला। मिस थाईलैंड वाट्सापॉर्न वाट्टांकून मिस अर्थ वाटर चुनी गईं।

बेंगलूरू की रहने वाली 20 वर्षीय फारिया ने मिस अर्थ टैलेंट प्रतियोगिता भी जीती।

मिस अर्थ प्रतियोगिता 2010

इस खबर के बाद फारिया के बंगलुरु स्थित घर में खुशी का माहौल है।

फारिया के पिता इयान ने बेंगलूर में कहा "हम काफी आह्लादित हैं और खुशी से पागल हुए जा रहे हैं, हालांकि हम इसकी उम्मीद कर रहे थे।"

बचपन में बेहद शर्मिली थीं फारिया

इस प्रतियोगिता में कमाए गए 100 मिलियन वियतनामी डोंग वियतनाम में बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए रेड क्रॉस सोसायटी को दिया गया।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment