अनुराधापुरा अस्पताल में भावनात्मक दृश्य
Last Updated 23 Apr 2009 09:06:04 AM IST
|
कोलंबो। श्रीलंका के अनुराधापुरा अस्पताल में महिलायें बच्चे और अन्य पीड़ित चिकित्सा सुविधा के लिए हाहाकार मचाते हुए देखे गये जिसके कारण अस्पताल में भावनात्मक रूप से संवेदनशील दृश्य देखने को मिला।
इस अस्पताल में कम से कम 240 तमिलों को उपचार के लिए लाया गया है। ‘नो फायर जोन’ से आज इन घायलों को वायु मार्ग के जरिए अस्पताल लाया गया।
राजधानी कोलंबो से 212 किलोमीटर दूर स्थित इस अस्पताल में बौद्ध संतों को भी अस्पताल में देखा गया। उत्तर में स्थित संघर्ष क्षेत्र से पलायन कर आने वाले लोगों को उन्हें आश्वसन देने का प्रयास करते हुए देखा गया।
वीडियो फुटेज में 30 साल की एक महिला को एक बौद्ध संत का हाथ पकड़े हुए दिखाया गया है। महिला का चेहरा सूजा हुआ है और पट्टी बंधी हुई है। धर्मगुरू ने प्रभावित लोगों को आशीर्वाद दिया और मंगल कामनायें की।
घायलों में अधिकतर आम नागरिक थे जो नो फायर जोन में लिट्टे के हमले का शिकार हुए थे जिन्हें वायु सेना के विमान से वहां से निकाल कर इस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Tweet |