Prayagraj Mahakumbh 2025: गूगल पर 'महाकुंभ' सर्च करते ही बरस रहे हैं गुलाब की पंखुड़ियां, आप भी करें ट्राई

Last Updated 16 Jan 2025 12:07:18 PM IST

गूगल ने अपने सर्च स्क्रीन पर एनिमेशन स्वरूप में ‘पंखुड़ियों की वर्षा’ करके महाकुंभ उत्सव में हिस्सा लिया है।


अब जब कोई गूगल के सर्च बॉक्स में ‘कुंभ’, या ‘महाकुंभ’ या ‘कुंभ मेला’ या ‘महाकुंभ’ या इसी तरह के किसी भी शब्द को खोजता है, तो स्क्रीन पर बैकग्राउंड में एक एनीमेशन अपने आप चलता है, जिसमें गुलाब की पंखुड़ियों की आभासी वर्षा दिखाई देती है।

गूगल इस एनीमेशन को ईमेल, फेसबुक, एक्स, व्हाट्सएप के माध्यम से दूसरों के साथ फिर से चलाने या साझा करने की भी अनुमति देता है। तीसरा विकल्प एनीमेशन को खारिज करने की अनुमति देता है।

महाकुंभ के आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट किए गए संदेश में कहा गया है, “गूगल सर्च इंजन प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के शुभारंभ का अनोखे ढंग से जश्न मना रहा है। जब आप महाकुंभ खोजेंगे, तो यह महाकुंभ के सम्मान में स्क्रीन पर पंखुड़ियों की वर्षा करेगा।”

महाकुंभ दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागमों में से एक है। प्रयागराज में गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियों के संगम त्रिवेणी संगम के तट पर 12 साल बाद महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है।

यह विशाल मेला 13 जनवरी को शुरू हुआ और 26 फरवरी तक चलेगा। इसमें लाखों हिंदू तीर्थयात्री प्राचीन धारणा के अनुसार मोक्ष की तलाश में संगम में पवित्र डुबकी लगाने और पवित्र जल में अपने पापों को धोने के लिए आते हैं।

महाकुंभ के पहले दो दिनों में ही लगभग पांच करोड़ लोग आए। इस आयोजन की मेजबानी कर रही उत्तर प्रदेश सरकार को पूरे मेला अवधि के दौरान 40 से 45 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है।
 

भाषा
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment