Happy New Year 2025 Wishes: नए साल के मौके पर अपने परिजनों और दोस्तों को भेजें ये खास मैसेज
नए साल की आप सभी को समयलाईव की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं।
|
हर साल न्यू ईयर पर सभी अपनों के साथ मिलकर जश्न मनान और शुभकामनाएं भेजने की परंपरा रही है। हां हम आपके लिए नए साल के शानदार और जबरदस्त बधाई संदेश लेकर आए हैं, जिसे शेयर कर आप अपनों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं।
यहां देखें नए साल 2025 के शानदार मैसेज...
नया सवेरा नयी किरण के साथ…नया दिन एक,
प्यारी सी मुस्कान के साथ आपको नव वर्ष की,
हार्दिक शुभकामनाएं ढेर सारी दुआओं के साथ।
May this year be a journey of growth and prosperity for you.
May every challenge bring strength and every victory bring joy.
सुहानी हो जाए,
पके दुखों की सारी बातें
पुरानी हो जाएं...दे जाए इतनी खुशियां
ये दिन आपको,
कि खुशी भी आपकी
मुस्कुराहट की
दीवानी हो जाए!
नए साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
रिश्ते को यूं ही बनाए रखना,
दिलों में चिराग हमारी यादों के जलाए रखना,
2024 का सफर सुहाना बनाने के लिए शुक्रिया,
2025 में भी अपना साथ बनाए रखना!
हैप्पी न्यू ईयर 2025!
Cheers to a fresh start, a new chapter,
and a year full of dreams coming true.
नए वर्ष का ये प्रभात,
बस खुशियां ही खुशियां लाये,
मिट जाये सब मन के अंधेरे, हर पल बस रोशन हो जाए।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
स्वर्णिम बने भविष्य आपका,
जीवन हो सुगम-सफल,
एक नया संकल्प लेकर आप,
नव वर्ष को बनाए उज्जवल!
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
May 2025 be your best year yet, filled with health,
happiness, and love!
आपकी आंखो में सजे सभी सपने पूरे हों इस साल,
मुबारक हो आपको खुशियों से भरा 2025 का यह नया साल!
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं!
नया साल, नया दिन, नयी तमन्ना जीवन की,
चलो मिल बैठ तय करे खुशियां अपने आँगन की,
सबको मुबारक हो नया साल नयी किरण जीवन की,
चलो बनाये ज़िन्दगी को जोश उमंग से भरे पलो की,
सबके पूरे हो सपने, ऊंचाईयां मिले जीवन की,
चलो मिल बैठ बांट ले सुख दुःख अपने किस्मत की…
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
May the new year bring you peace, love,
and endless happiness.
क्या मौसम क्या तराना,
क्या नया और क्या पुराना,
नए साल पर मिल जाएं आपको सभी की दुआ,
बस आपका साथ हमारा हुआ,
हैप्पी न्यू ईयर 2025
आपकी आंखो में सजे सभी सपने पूरे हो इस साल,
मुबारक हो आपको खुशियों से भरा 2025 का यह नया साल।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
Here’s to new beginnings, exciting adventures,
and cherished moments with those who matter most.
नव वर्ष की पावन बेला में है यही,
शुभ संदेश,हर दिन आए आपके,
जीवन में लेके खुशियां विशेष,
नववर्ष की शुभकामनाएं।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
Out with the old, in with the new,
here’s to a year full of hope, joy, and fulfilment.
| Tweet |