Happy Valentine's Day 2024 Wishes: अपने लव पार्टनर को ये रोमांटिक मैसेजिस भेजकर करें Valentine's Day विश

Last Updated 13 Feb 2024 12:53:43 PM IST

Happy Valentine's Day 2024 Wishes: वैलेंटाइन डे मतलब प्यार के दीवानों का दिन, अपने प्यार का खुलकर इज़हार करने का दिन। इस दिन का सबको बड़ी बेसब्री से इंतज़ार रहता है।


Happy Valentine's Day 2024 Wishes

वैलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है। हर रोमांटिक जोड़े के लिए ये दिन खास होता है। ऐसे में अगर आप भी अपने लवर को अपने दिल का हाल बयां करना चाहते हैं तो ये खास मैसेज आपकी मदद कर सकते हैं।

Happy Valentine's Day 2024 Wishes
चले गए हैं दूर कुछ पल के लिए,
मगर करीब हैं हर पल के लिए,
कैसे भुलाएंगे आपको इक पल के लिए,
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए।।
Happy Valentines Day !
I love You !!

आपको पाकर अब खोना नहीं चाहते,
इतना खुश होकर अब रोना नहीं चाहते
यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का,
आंखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते।
हैप्पी वैलेंटाइन डे!Happy Valentines Day!

लफ्जों में क्या तारीफ करूं आपकी,
आप लफ्जों में कैसे समा पाओगे
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे,
मेरी आंखों में सिर्फ आप नजर आओगे।
हैप्पी वैलेंटाइन डे!Happy Valentines Day!

कुछ बीते पल की यादें सजाए रखना,
कुछ आने वाले पल से आरजू लगाए रखना
ये पल तो यूं ही आते-जाते रहेंगे,
बस होंठों पे अपनी मुस्कुराहट बनाए रखना।
Happy Valentines Day!


कागज भी हमारे पास है,
कलम भी हमारे पास है
लिखूं तो क्या लिखूं जनाब,
ये दिल तो आपके पास है।
हैप्पी वैलेंटाइन डे! I love You

अजीब सी खुशी है आप में कि हम आप के ख्यालों में खोए रहते हैं,
ये सोच कर के आप ख्वाबों में आओगे, हम दिन में भी सोए रहते हैं।
हैप्पी वैलेंटाइन डे! I love You !!

होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल में होती है।
हैप्पी वैलेंटाइन डे!Happy Valentines Day!

होंठों से प्यार के फसाने नहीं आते,
 साहिल पे समंदर के मोती नहीं आते
ले लो अभी जिंदगी में दोस्ती का मजा,
फिर लौट के हम जैसे दीवाने नहीं आते!
हैप्पी वैलेंटाइन डे!Happy Valentines Day!


तुम्हारे साथ रहते-रहते तुम्हारी चाहत सी हो गयी है,
तुमसे बात करते-करते तुम्हारी आदत सी हो गयी है
एक पल न मिले तो बेचैनी सी लगती है,
दोस्ती निभाते-निभाते तुमसे मोहब्बत सी हो गयी है!
हैप्पी वैलेंटाइन डे!Happy Valentines Day!

मेरे होंठों की मुस्कान हो तुम,
मेरे दिल का ख्वाब हो तुम
मेरी इबादत का इनाम हो तुम,
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए, वो मेरी जान हो तुम।
हैप्पी वैलेंटाइन डे!Happy Valentines Day!


हर पल ने कहा एक पल से,
पल भर के लिए आप मेरे सामने आ जाओ
पल भर का साथ कुछ ऐसा हो,
कि हर पल तुम ही याद आओ।
हैप्पी वैलेंटाइन डे!Happy Valentines Day!

मोहब्बत तो सिर्फ एक इत्तेफाक है,
ये तो दो दिलों की मुलाकात है
मोहब्बत ये नहीं देखती कि वैलेंटाइन का दिन है या रात है,
इसमें तो सिर्फ वफादारी और जज़्बात हैं।
हैप्पी वैलेंटाइन डे!Happy Valentines Day!


दिल में तुम्हारे अपनी कमी छोड़ जायेंगे,
आँखों में इंतजार की लकीर छोड़ जायेंगे
याद रखना भूल न पाओगे हमें,
प्यार की ऐसी कहानी छोड़ जायेंगे।
हैप्पी वैलेंटाइन डे!Happy Valentines Day!

देखो एक बार फिर से प्‍यार का मौसम आया
साथ में लाया ढेर सारे तोहफे और प्यार भरा मंजर
अब छोड़ भी दो बस अपने सारे काम
देखो प्यार भरा संदेश है आया।
Happy Valentines Day!

मुझे अब सुबह-शाम रहता है आपका ही ख्याल
दुआओं की तरह मिला है आपका साथ मुझे
अब न कोई शिकवा और ना ही कोई शिकायत है खुदा से
आपको पाकर खुशियों से भर गया है मेरा दामन।
Happy Valentines Day!

मेरे चेहरे की हंसी हो तुम
मेरे दिल की हर खुशी हो तुम
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए
वो मेरी जान हो तुम...
Happy Valentines Day !

प्रेरणा शुक्ला
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment