Skin Care Tips : बादाम और मुल्तानी मिट्टी से बनाएं फेसपैक, त्वचा में आएगा गजब का निखार
Skin Care Tips : बादाम और मुल्तानी मिट्टी से बनाएं फेसपैक, त्वचा में आएगा गजब का निखार
Skin Care Tips |
Skin Care Tips : हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा हमेशा ग्लो करे और उसके चेहरे पर कोई भी कील-मुंहासे, पिंपल्स, एक्ने, झुर्रियां आदि जैसी कोई भी समस्या न हो। इन सभी परेशानियों से दूर रहने के लिए हम कई तरह के बाज़ार में मिलने वाले प्रोड्क्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लकिन बाजार में मिलने वाले ये फेस पैक आदि प्रोडक्ट्स को लगाने से भी स्किन ग्लोइंग नहीं हो पाती है और न निखार वापिस आ पाता है इसलिए आज हम आपके लिए कुछ घरेलू उपाय लेकर आए हैं जिन्हें करने से आपकी स्किन पहले जैसी चमकदार हो जाएगी। जी हां हम बात कर रहे हैं मुल्तानी मिट्टी और बादाम से बने फेसपैक के बारे में, जो आपके चेहरे को अधिक खूबसूरत बनाने में सहायता करेगा।
मुल्तानी मिट्टी के फायदे - multani mitti and almond facepack
मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक को चेहरे पर लगाने से मुंहासे, दाग-धब्बे, झुर्रियां, एक्ने जैसी कई अन्य परेशानियां दूर हो जाती हैं। मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल अक्सर लोग अपनी त्वचा में निखार लाने के लिए करते हैं। मुल्तानी मिट्टी के साथ अगर आप बादाम का भी इस्तेमाल करते हैं तो यह आपकी स्किन के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।
मुल्तानी मिट्टी और बादाम का फेसपैक ऐसे बनाएं
आपको फेसपैक बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी, पिसे हुए बादाम व कच्चे दूध की आवश्यकता होगी। इसके बाद सबसे पहले मुल्तानी मिट्टी में थोड़ा सा पानी मिला लें और उसमें पिसे हुए बादाम का पेस्ट मिला दें। फिर अंत में थोड़ा सा कच्चा दूध मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर लें। अब आपका फेसपैक तैयार हो गया है।
फेसपैक को चेहरे पर कैसे लगाएं - multani mitti and almond facepack
शुरुआत में अपने चेहरे को साफ पानी से अच्छी तरह से धो लें। इसके बाद चेहरे को सुखा लें। चेहरे पर से पानी सूख जाने के बाद इस फेसपैक को लगा लें। फिर लगभग 15 मिनट के बाद फेसपैक को ठंडे पानी से साफ कर दें। इस फेसपैक को कम से कम सप्ताह में दो बार लगाएं इससे आपका चेहरा कोमल हो जाएगा।
बादाम और मुल्तानी मिट्टी लगाने के फायदे - multani mitti and almond facepack
चेहरे की सूजन को करता है कम - मुल्तानी मिट्टी और बादाम में मौजूद गुण चेहरे पर आई हुई सूजन को कम करता है और इससे चेहरा ताज़गी भरा नज़र आता है।
झुर्रियों की समस्या होती है दूर - इस फेसपैक में एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होत हैं, जिसकी वजह से त्वचा लंबे समय तक जवां रहती है। अगर आप इस फेसपैक का इस्तेमाल नियमित रूप से करते हैं तो यह आपके चेहरे की ड्राईनेस को कम करके झुर्रियों की समस्या को दूर कर देता है।
त्वचा होती है कोमल - बादाम में प्राकृतिक तेल मौजूद होता है जो त्वचा को अंदर से सॉफ्ट बनाने में सहायक होता है। साथ ही मुल्तानी मिट्टी त्वचा को गहराई से साफ करती है। इसलिए इन दोनों के मिश्रण से बने फेसपैक से त्वचा काफी अधिक कोमल नज़र आती है।
ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है - मुल्तानी मिट्टी और बादाम से बने फेसपैक की मदद से आपकी त्वचा का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है और यह डेड स्किन को भी बाहर निकालने में लाभकारी होता है। इसकी वजह से आपके चेहरे व त्वचा की चमक बढ़ जाती है।
| Tweet |