Happy Daughter’s Day 2023: डॉटर्स डे पर अपनी लाडली को Messages, Quotes और status भेजकर करें विश

Last Updated 24 Sep 2023 10:31:52 AM IST

हर साल सितंबर महीने का चौथा रविवार डॉटर्स डे (Daughter’s Day) के रूप में मनाया जाता है। इस साल 24 सितंबर 2023 को डॉटर्स डे मनाया जा रहा है।


Happy Daughter’s Day

Daughter’s Day Wishes in hindi: हर साल सितंबर महीने का चौथा रविवार डॉटर्स डे (Daughter’s Day) के रूप में मनाया जाता है। इस साल 24 सितंबर 2023 को डॉटर्स डे मनाया जा रहा है। डॉटर्स डे के दिन बेटियों को गिफ्ट दिए जाते हैं और पूरा परिवार मिलकर इस खास दिन को सेलिब्रेट करता है। इस मौके पर आप भी अपनी बेटी को प्यार भरे संदेश भेजें

Daughter’s Day Wishes in hindi - Happy Daughter's Day Wishes Quotes 2023
एक बेटी अतीत की सुखद यादें,
वर्तमान के हर्षित क्षण और
भविष्य की आशा और वादा है।
हैप्पी डॉटर्स डे 2023

खिलती हुई कलियाँ हैं बेटियाँ,
माँ-बाप का दर्द समझती हैं बेटियाँ,
घर को रोशन करती हैं बेटियाँ,
लड़के आज हैं तो आने वाला कल हैं बेटियाँ।
हैप्पी डॉटर्स डे!


एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी,
यह सच है कि मेहमान है बेटी,
उस घर की पहचान बनने चली,
जिस घर से अनजान है बेटी।
हैप्पी डॉटर्स डे 2023


जिस घर में होती हैं बेटियाँ,
रौशनी हर पल रहती है वहाँ,
हर दम सुख ही बरसे उस घर,
मुस्कान बिखेरे बेटियाँ जहाँ।
बेटी दिवस 2023की हार्दिक शुभकामनाएँ!

ज़रुरी नहीं रौशनी चिरागों से ही हो,
बेटियाँ भी घर में उजाला करती हैं।
डॉटर्स डे 2023की हार्दिक शुभकामनाएँ!


पूरे घर की जान होती हैं बेटियाँ,
दो कुलों का मान होती हैं बेटियाँ,
बेटी से ही आबाद है सबके घर-परिवार,
अगर न होती बेटियाँ थम जाता यह संसार।
डॉटर्स डे 2023  हार्दिक शुभकामनाएँ!

माँ, बहन, बहु की करते हैं सब आस,
पर बेटी पैदा होते ही,
क्यों हो जाते हैं कुछ लोग उदास।
डॉटर्स डे 2023  हार्दिक शुभकामनाएँ!


बेटियां होती हैं ज़िंदगी में बहुत खास,
उनके साथ अनोखा होता है एहसास,
हर किसी को होना चाहिए इन पर नाज़,
क्योंकि बेटी है जीवन का साज।
हैप्पी डॉटर्स डे 2023

बेटे भाग्य से होते हैं,
लेकिन बेटियां सौभाग्य से होती हैं।
हैप्पी डॉटर्स डे 2023


बेटियां सब के नसीब में कहां होती हैं,
घर जो खुदा को पसंद आए,वहां होती हैं।
डॉटर्स डे की शुभकामनाएँ!

बेटा अंश है, तो बेटी वंश है,
बेटा आन है, तो बेटी घर की शान है।
बेटी दिवस की बधाई!


जो प्यार से सहलाये और हमेशा मुस्कुराये,
कभी ना मुह फुलाए,वो बेटी (Daughter) कहलाये।
डॉटर्स डे की शुभकामनाएँ!

घर को जो स्वर्ग बनाये,
फिर उसी घर को छोड़ जाए,
इतनी हिम्मत वाली होती है बेटी,
कि उसके जैसा कलेजा कोई ना ला पाए।
डॉटर्स डे की शुभकामनाएँ!

बेटों से ज़्यादा बेटियां रिश्तो की कदर करती हैं,
तभी तो दूर रहकर भी वो अपने रिश्तो की फिकर करती हैं।
डॉटर्स डे की शुभकामनाएँ!

खुदा की इनायत है बेटी का होना,
कुछ भी खो दो मगर बेटी ना खोना,
बिगड़े घर के भी भाग सवार देती है,
घर के लिए बेटी सब त्याग देती है।
डॉटर्स डे की शुभकामनाएँ!


कौन-सा बेटा है जो वंश चलाता है, बेटी के विदा होने से पहले,
तो आज का बेटा खुद ही, घर से विदा हो जाता है।
हैप्पी डॉटर्स डे 2023

मम्मी का हाथ बटाती, पापा का नाम कराती,
कितनी मुश्किलें क्यूं ना हो, सबको हंसके गले लगाती।
हैप्पी डॉटर्स डे 2023


पापा का मान हो तुम, मम्मी की जान हो तुम,
भाई की शान हो तुम, पर मैं ये कैसे कहू कि घर की मेहमान हो तुम।
हैप्पी डॉटर्स डे 2023

बेटियों से जग-संसार है, इन्हीं से ही फूलता परिवार है,
ये ना हों तो घर-घर नहीं, बन कर रह जाए चार दीवार है।
हैप्पी डॉटर्स डे 2023

बेटियां तो वो मन्नत हैं, जिनसे घर जन्नत है,
खुशनसीब हैं वो लोग, जिन पर बेटियों के रूप में उस खुदा की रहमत है।
हैप्पी डॉटर्स डे 2023

जितना हो सके बेटियों को पढ़ाओ, उनके प्रति अपना फर्ज़ निभाओ,
जी भर के अपना प्यार लुटाओ, ये खुशनुमा मौका कभी ना गवाओ।
बेटी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!

प्रेरणा शुक्ला
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment