Guru Prunima 2023: गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अपने गुरूजनों को भेजें ये बधाई संदेश
आज गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व है। इस वर्ष यह पर्व 3 जुलाई, सोमवार को मनाया जा रहा है।
|
आषाढ़ के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को ही गुरु पूर्णिमा कहते हैं। इस दिन गुरु पूजा का विधान है।
शास्त्रों में गु का अर्थ बताया गया है- अंधकार या मूल अज्ञान और रु का अर्थ है- उसका निरोधक। गुरु को गुरु इसलिए कहा जाता है कि वह अज्ञान तिमिर का ज्ञानांजन-शलाका से निवारण कर देता है अर्थात अंधकार को हटाकर प्रकाश की ओर ले जाने वाले को ‘गुरु’ कहा जाता है।
प्राचीन काल में जब विद्यार्थी गुरु के आश्रम में निःशुल्क शिक्षा ग्रहण करता था तो इसी दिन श्रद्धा भाव से प्रेरित होकर अपने गुरु का पूजन करके उन्हें अपनी शक्ति सामर्थ्यानुसार दक्षिणा देकर कृतकृत्य होता था।
आज भी इसका महत्व कम नहीं हुआ है। पारंपरिक रूप से शिक्षा देने वाले विद्यालयों में, संगीत और कला के विद्यार्थियों में आज भी यह दिन गुरू को सम्मानित करने का होता है. मंदिरों में पूजा होती है, पवित्र नदियों में स्नान होते हैं, जगह जगह भंडारे होते हैं और मेले लगते हैं।
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हम आपके लिए लाए हैं कुछ SMS messages
गुरु बिना ज्ञान नहीं, ज्ञान बिना आत्मा नहीं,
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म सब गुरु की ही देन है।
Guru Brahma Gurur Vishnu,
Guru Devo Maheshwaraha.
Guru Saakshat Para Brahma,
Tasmai Sree Gurave Namaha.
Tumne sikhaya ungali pakad kar hame chalna,
Tumne bataya kaise girne ke baad sambhalna.
Tumhari wajah se aaj hum pahunche is mukaam pe,
Guru Purnima ke din karte hain namaskar.
Happy Guru Poornima
माता-पिता ने जन्म दिया पर
गुरु ने जीने की कला सिखाई
ज्ञान चरित्र और संस्कार की
हमने शिक्षा पाई।
Happy Guru Purnima!!
Guru Hamare Mann Mandir me,
Guru Hamare Pyar,
Gyan & Bhakti ka wo he data hai,
Narayan Bhagwan, OM GURU DEO.
HAPPY GURU POORNIMA
गुरु की महिमा न्यारी है,
अज्ञानता को दूर करके
ज्ञान की ज्योत जलाई है।
गुरु की महिमा न्यारी ।
Happy Guru Purnima!!
Guru ki aagya me rahe, Guru ki mati ko dhaar
Tis sevak ke kaaj sab, Satguru det savaar
HAPPY GURU POORNIMA
गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काके लागूं पांय,
बलिहारी गुरु अपने, गोविंद दियो बताए।।
As you walk with the Guru,
you walk in the light of Existence,
away from the darkness of ignorance.
You leave behind all the problems of your life and
move towards the peak experiences of life.
HAPPY GURU POORNIMA
गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण।
शिष्य और गुरु जगत में, केवल दो ही वर्ण।।
Guru is creator Brahma; Guru is preserver Vishnu; Guru is also the destroyer
Siva and he is the source of the Absolute. I offer all my salutations to the Guru
Today is the day to be grateful towards whom you learn from
Wishes on guru purnima – Happy Guru Purnima!
Be devoted to Guru
on this holy day and always
Happy Guru Purnima
When it comes to teaching .. you are the BEST.
Happy Guru Purnima!!
| Tweet |