ट्विटर के कर्मचारियों की संख्या में कटौती करने की तैयारी में एलन मस्क : रिपोर्ट

Last Updated 03 Nov 2022 10:05:53 AM IST

इस बात की संभावना जताई जा रही है कि ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के आधे कर्मचारियों को नौकरी से निकाल सकते हैं। यह बात एक मीडिया रिपोर्ट में कही गई है।


एलन मस्क (फाइल फोटो)

वर्ज के हवाले से कहा गया है कि मस्क ने पेपाल के पूर्व कार्यकारी डेविड सैक्स समेत अपने अन्य सलाहकारों से मुलाकात की और कंपनी से लगभग 3,800 कर्मचारियों को निकालने की योजना पर चर्चा की।

पहले की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि मस्क 3,700 कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बना रहे हैं। इससे प्रभावित लोगों को 60 दिनों का मुआवजा भी मिल सकता था।

वह ट्विटर की वर्क-फ्रॉम-होम नीति में भी बदलाव करना चाहते हैं।

इससे पहले यह बताया गया था कि ट्विटर की छंटनी की योजना से लगभग एक चौथाई कर्मचारी प्रभावित होंेगे।

इस बीच यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) के अनुसार मस्क ने कंपनी के अधिग्रहण के बाद ट्विटर के निदेशक मंडल को भी भंग कर दिया है। अब वह ट्विटर के एकमात्र निदेशक बन गए हैं।

उल्लेखनीय है कि मस्क ने पिछले हफ्ते ट्विटर के बॉस का पद संभाला था। उन्होंने भारतीय मूल के सीईओ पराग अग्रवाल, मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सहगल, कंपनी की नीति प्रमुख विजया गड्डे सहित अन्य को कंपनी से निकाल दिया था।

आईएएनएस
सैन फ्रांसिस्को


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment