Israel Gaza War : इजरायल ने गाजा में अस्पताल पर किया हमला, 21 की मौत

Last Updated 15 Apr 2025 10:46:46 AM IST

Israel Gaza War : गाजा में रविवार को इजरायली हमलों में एक अस्पताल और अन्य स्थलों को निशाना बनाया गया, जिसमें बच्चों सहित 21 लोगों की मौत हो गई।


इजरायल ने गाजा में अस्पताल पर किया हमला, 21 की मौत

गाजा शहर में अल-अहली अस्पताल पर तड़के यह हमला हुआ। अस्पताल के निदेशक डॉ. फदल नईम ने कहा कि हमले में आपातकालीन कक्ष, फाम्रेसी और आसपास की इमारतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं, जिससे 100 से अधिक मरीज और दर्जनों कर्मचारी प्रभावित हुए।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजरायल की चेतावनी के बाद निकासी के दौरान एक मरीज की मौत हो गई, क्योंकि कर्मचारी तत्काल इलाज प्रदान करने में असमर्थ थे। यह मरीज एक लड़की थी। इजरायल ने दावा किया कि उसने अस्पताल में स्थित एक हामस कमान और नियंत्रण केंद्र पर हमला किया।

हालांकि, इजरायल ने इस संबंध में कोई सबूत नहीं दिया। हमले के वीडियो में अस्पताल की छत ध्वस्त और मलबा बिखरा नजर आ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के महानिदेशक डॉ. मुनीर अल-बोर्श ने कहा कि मरीजों को बिस्तरों में डालकर बाहर ले जाया गया और अब वे सड़कों पर हैं। 

मोहम्मद अबू नासिर नामक एक घायल व्यक्ति ने कहा,अस्पताल के अंदर या पूरे गाजा में कुछ भी सुरक्षित नहीं बचा है। नासिर इजरायली हमले का निशाना बने अस्पताल के बाहर अपने बिस्तर पर बैठा हुआ था और विनाश को देख रहा था।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अस्पताल में सेवाएं अस्थाई रूप से बंद थीं और मरीजों को गाजा शहर के अन्य अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया था।   सहायता समूह ‘मेडिकल एड फॉर फिलिस्तीनी’ ने इसे युद्ध शुरु होने के बाद से अल-अहली पर पांचवां हमला बताया।

अस्पतालों को अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत विशेष सुरक्षा प्राप्त है। इजरायल ने उनकी कई बार घेराबंदी की और छापे मारे, और हमास पर अपने लड़ाकों के लिए कवर के रूप में अस्पतालों का उपयोग करने का आरोप लगाते हुए कई बार हमला किया।

एपी
दीर अल-बलाह


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment