बच्चों में गणित कौशल सुधारने के लिए काम करेंगे ऋषि सुनक

Last Updated 02 Mar 2025 09:02:36 AM IST

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने शनिवार को ऐलान किया कि वे इंग्लैंड में बच्चों और युवाओं में गणित कौशल को निखारने पर केंद्रित एक नई परोपकारी संस्था शुरू करने की योजना बना रहे हैं।


उन्होंने बताया कि ‘रिचमंड प्रोजेक्ट’ की शुरुआत इस साल के अंत में की जाएगी।

वर्ष 2024 में ब्रिटेन में चुनाव में हारने के बाद सुनक और अक्षता ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट छोड़ने के बाद यह पहली बड़ी संयुक्त परियोजना की घोषणा की है। सुनक दंपति की इस चैरिटी योजना का का उद्देश्य स्कूली बच्चों को गणित विषय में आत्मविासी बनाने में मदद करना है। 

सुनक ने सोशल मीडिया पर घोषणा की, इस साल के अंत में अक्षता और मैं ‘रिचमंड प्रोजेक्ट’ की शुरुआत करेंगे। यह एक नई परोपकारी संस्था होगी, जो गणित विषय में सुधार पर केंद्रित है।

उन्होंने कहा, गणित को लेकर आत्मविास जीवन को बदल देता है। यह संभावनाओं के अवसर खोल देता है, सामाजिक गतिशीलता को बढ़ावा देता है और लोगों को आगे बढ़ने में मदद करता है। लेकिन अभी, बहुत से लोग संघर्ष कर रहे हैं। जल्द ही और भी बहुत कुछ आने वाला है।

अक्षता मूर्ति ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर पोस्ट कर कहा कि यह परोपकारी संस्था शिक्षा की ताकत के प्रति उनकी साझा अभिलाषा को दर्शाता है।

भाषा
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment