Russia Ukraine War : यूक्रेन में युद्ध को सुलझाने में अमेरिका अपनी भूमिका से पीछे हटा, बोले जेलेंस्की के सलाहकार
Russia Ukraine War : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के एक सलाहकार ने बुधवार को दावा किया कि अमेरिका ने अपनी स्थिति कमजोर कर ली है और यूक्रेन पर किसी भी संभावित शांति वार्ता से पहले रूस को कूटनीतिक नेतृत्व सौंप दिया है।
![]() यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की |
जेलेंस्की के सलाहकार मिखाइलो पोडोल्यक ने सऊदी अरब में अमेरिका और रूस के शीर्ष राजनयिकों के बीच हुई बैठक के बाद यह दावा किया।
पोडोल्यक की यह टिप्पणी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यह कहे जाने के एक दिन बाद आई है कि युद्ध के लिए कीव जिम्मेदार है।
सऊदी अरब की राजधानी रियाद में यूक्रेन और उसके यूरोपीय सहयोगियों के बगैर ही अमेरिका और रूस के बीच वार्ता आयोजित की गई।
पोडोल्याक ने कहा, ‘‘ऐसे देश को प्रभुत्व क्यों सौंपा जाना चाहिए जो एक हमलावर है, अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करता है और यूक्रेन के खिलाफ हमलों का जिम्मेदार है?’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम इस रणनीति को अब भी नहीं समझ पाए हैं।’’
पोडोल्यक ने कहा कि यूक्रेन को न तो आगे होने वाली वार्ताओं की जानकारी दी गई और न ही इसके निष्कर्ष के बारे में बताया गया।
उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिकी प्रशासन की ‘ताकत के बल पर शांति’ की अवधारणा को बढ़ावा देने की बात करना, मुझे विचित्र लगता है।’’
ट्रंप ने बुधवार को रूस के बयानों को दोहराते हुए दावा किया कि जेलेंस्की को चुनावों का सामना करना चाहिए, उनका कार्यकाल पिछले साल समाप्त हो गया था जबकि यूक्रेन ने अपने संविधान का हवाला देते हुए कहा कि युद्ध के दौरान चुनाव नहीं कराए जा सकते।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर फिर से पोस्ट करके यह दावा किया कि जेलेंस्की ‘बिना चुनावों के तानाशाह’ हैं।
| Tweet![]() |