US School Firing : अमेरिका के विस्कॉन्सिन में एक स्कूल में गोलीबारी, 3 की मौत, कई घायल
Last Updated 17 Dec 2024 07:18:19 AM IST
US School Firing : अमेरिका के विस्कॉन्सिन में एक ईसाई स्कूल में सोमवार सुबह एक युवक ने गोलियां बरसाईं, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अमेरिका के विस्कॉन्सिन में एक स्कूल में गोलीबारी, 3 की मौत, कई घायल |
पुलिस के मुताबिक हमलावर की भी मौत हो गई है।
मैडिसन पुलिस प्रमुख शॉन बार्न्स ने घटना में मारे गए लोगों के बारे में कोई विवरण नहीं दिया हालांकि उन्होंने बताया कि ‘एबंडैंट लाइफ क्रिश्चियन स्कूल’ में कई लोग घायल हुए हैं।
इस स्कूल में लगभग 390 विद्यार्थी पढ़ते हैं।
बता दें कि पहले पुलिस ने कुल 5 लोगों की मौत की जानकारी दी थी।
बार्न्स ने संवाददाताओं से कहा, “आज का दिन न केवल मैडिसन के लिए बल्कि हमारे पूरे देश के लिए दुखद दिन है।”
उन्होंने कहा कि हमलावर ने आत्महत्या कर ली।
| Tweet |