Train Accident in Pakistan : पाकिस्तान में पैसेंजर कोच के नदी में गिरने से 16 लोगों की मौत

Last Updated 13 Nov 2024 08:54:15 AM IST

पाकिस्तान के उत्तरी गिलगित-बाल्टिस्तान (GB) क्षेत्र में एक पैसेंजर कोच के नदी में गिरने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए।


पाकिस्तान में पैसेंजर कोच के नदी में गिरने से 16 लोगों की मौत

क्षेत्र के प्रवक्ता फ़ैज़ उल्लाह फराक ने बताया कि मंगलवार को डायमर जिले के थालिची इलाके में 26 लोगों को ले जा रही एक पैसेंजर कोच नदी में गिर गया।

प्रवक्ता के अनुसार, स्थानीय लोग और बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने दो लोगों की जान बचाने में कामयाबी हासिल की।

प्रवक्ता ने बताया, "बचाव दल ने 16 शवों और दो घायलों को बाहर निकाल लिया है।" इसके अलावा अभी भी आठ लोग लापता हैं।

अधिकारी ने बताया कि इस कोच के जरिए शादी के मेहमानों जीबी क्षेत्र के अस्तोर इलाके से देश के पूर्वी चकवाल जिले जा रही थी, जब यह हादसा हुआ।

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया और पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई। साथ ही अधिकारियों को लापता लोगों की खोज के लिए पूरी कोशिश करने का निर्देश दिया।

आईएएनएस
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment