अफगानिस्तान में मिला हथियारों का जखीरा, एंटी एयरक्राफ्ट गन भी बरामद

Last Updated 28 Oct 2024 03:36:26 PM IST

अफगानिस्तान के फरयाब प्रांत में सोमवार को हथियारों का जखीरा बरामद किया गया। इसमें एंटी एयरक्राफ्ट गन भी शाम‍िल है।


अफगानिस्तान में मिला हथियारों का जखीरा

प्रांतीय पुलिस कार्यालय के एक बयान में कहा गया है कि पुलिस ने सोमवार को उत्तरी अफगानिस्तान के फरयाब प्रांत के अलमार जिले से कई तरह के हथियार और गोला-बारूद बरामद किए। इसमें एंटी एयरक्राफ्ट गन सहित कई हथियार और गोला-बारूद शामिल हैं।

समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ ने पुलिस के बयान का हवाला देते हुए बताया कि पुलिस को इलाके से एक असॉल्ट राइफल, एक मोर्टार, वॉकी-टॉकी के तीन सेट, अनगिनत गोले और अन्‍य सैन्य उपकरण मिले हैं।

पुलिस ने बयान में उन सभी लोगों से आग्रह किया है, जो हथियार और सैन्य उपकरणों को अवैध रूप से रखते हैं। उन्होंने कहा कि वे इसे पुलिस को सौंप दें।

युद्धग्रस्त देश में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अफगानिस्तान की कार्यवाहक सरकार ने अगस्त 2021 में पद संभालने के बाद से युद्धक टैंकों सहित हजारों हथियार और गोला बारूद इकट्ठा किया है।

आईएएनएस
काबुल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment