ईरान ने अगर इजरायल पर हमला किया, तो हमारे सहयोगी देश उस पर करेंगे जवाबी हमला : इजरायली विदेश मंत्री

Last Updated 17 Aug 2024 08:41:30 AM IST

इजरायल के विदेश मंत्री इजरायल काट्ज ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगर ईरान इजराइल पर हमला करता है, तो अमेरिका के नेतृत्व वाला गठबंधन ईरान पर जवाबी हमले में इजरायल की मदद करेगा।


इजरायल के विदेश मंत्री इजरायल काट्ज

इजरायली विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, "काट्ज ने यह टिप्पणी फ्रांसीसी विदेश मंत्री स्टीफन सेजॉर्न और ब्रिटिश विदेश सचिव डेविड लैमी के साथ एक बैठक में की। वे क्षेत्रीय तनाव को रोकने और हमास और इजरायल के बीच बंधक समझौते को बढ़ावा देने के लिए इजरायल पहुंचे थे।"

इजरायली मंत्री ने यात्रा पर आए मंत्रियों से कहा कि इजरायल को उम्मीद है कि फ्रांस और ब्रिटेन सार्वजनिक रूप से ईरान को बता देंगे क‍ि उसे इजरायल पर हमला नहीं करना चाहिए।

काट्ज ने कहा, "ईरान को यह समझना चाहिए कि अगर वह इजरायल पर हमला करता है, तो उसे सामरिक और आर्थिक क्षेत्रों में भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। इजरायल क‍िसी भी हमले का मुंंहतोड़ जवाब देगा।"

समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ के अनुसार, "गाजा की स्थिति के संबंध में काट्ज ने कहा कि इजरायल गाजा में इजरायली बंधकों की रिहाई के लिए समझौते में रुचि रखता है और इसे बढ़ावा देने के लिए वार्ता के लिए हरसंभव प्रयास करेगा। लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि हमास अपनी स्थिति सख्त कर सकता है और बातचीत के विकल्प के रूप में ईरानी हमले की प्रतीक्षा कर सकता है।"

तेहरान में हमास के पूर्व नेता इस्माइल हानियेह की हत्या के बाद ईरान और इजरायल के बीच तनाव बढ़ गया। ईरान ने इजरायल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने की धमकी दी है।

आईएएनएस
येरूसलम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment