Israel Gaza War : गाजा के स्कूलों पर इजरायली हमलों की ईरान ने की निंदा

Last Updated 05 Aug 2024 07:10:00 AM IST

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी (Nasser Kanaani) ने गाजा शहर में अल-नस्र और हसन सलामा के स्कूलों पर इजरायल के घातक हवाई हमलों की निंदा की है।


ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रविवार को एक पोस्ट में कनानी ने कहा, इस हमले में कम से कम 25 फिलिस्तीनी मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए। यह इजरायल का "नया युद्ध अपराध" है।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली सेना के प्रवक्ता अविचे एड्राई ने एक बयान में कहा कि इजरायली युद्धक विमानों ने हमास कमांड और नियंत्रण परिसरों के अंदर सक्रिय आतंकवादियों पर हमला किया है, ये लोग स्कूलों के अंदर छिपे हुए थे।

कनानी ने जोर देकर कहा कि इजरायल की "भयानक क्रूरता" और "युद्ध अपराधों" के बावजूद, क्षेत्र में रणनीतिक संतुलन इजरायल के पक्ष में नहीं झुकेगा।

इजरायली सेना 7 अक्टूबर, 2023 से गाजा पर बड़े पैमाने पर आक्रमण कर रही है, जब हमास ने इजरायली शहरों पर बड़ा हमला किया था, जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए थे।

गाजा स्थित स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को एक बयान में कहा कि गाजा पट्टी में चल रहे इजरायली हमलों में फिलिस्तीनी मृतकों की संख्या बढ़कर 39,583 हो गई है।

आईएएनएस
तेहरान


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment