Hezbollah attack Israel : रॉकेट हमले के बाद इजरायल और लेबनान के साथ लगातार चर्चा कर रहा अमेरिका

Last Updated 29 Jul 2024 10:47:45 AM IST

अमेरिका ने कहा है कि वह शनिवार को हुए भयानक रॉकेट हमले के बाद से इजरायल और लेबनानी समकक्षों के साथ "लगातार चर्चा" कर रहा है, जिसमें इजरायल-नियंत्रित गोलान हाइट्स में फुटबॉल खेल रहे करीब 12 बच्चे मारे गए थे।


इजरायल-नियंत्रित गोलान हाइट्स पर हमला

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन ने रविवार को एक बयान में कहा कि हमले में इस्तेमाल किया गया रॉकेट लेबनानी हिजबुल्लाह का था और "उनके नियंत्रण वाले क्षेत्र से लॉन्च किया गया था"। हालांकि, हिजबुल्लाह ने जिम्मेदारी से इनकार किया है।

वॉटसन ने आगे कहा कि हमला निंदनीय था।

उन्होंने कहा, "हिजबुल्लाह ने 8 अक्टूबर (2023) को इजरायल पर गोलीबारी शुरू की थी, उसने ईरान समर्थित आतंकवादी समूह हमास के साथ एकजुटता का दावा किया था। इजरायल की सुरक्षा के लिए हमारा समर्थन हिजबुल्लाह सहित सभी ईरान समर्थित खतरों के खिलाफ अडिग और अटल है।"

वाटसन ने कहा कि "अमेरिका ब्लू लाइन (इजरायल और लेबनान की सीमांकन रेखा) को लेकर भी एक कूटनीतिक समाधान पर काम कर रहा है, जिससे सभी हमले हमेशा के लिए समाप्त हो जाएंगे और सीमा के दोनों ओर के नागरिक सुरक्षित रूप से अपने घरों को लौट सकेंगे।"

आईएएनएस
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment