चीन ने गओफेन 11-05 उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया

Last Updated 20 Jul 2024 09:01:08 AM IST

थाईयुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से शुक्रवार को 11 बजकर 03 मिनट पर, गओफेन 11-05 उपग्रह लॉन्ग मार्च 4बी वाहक रॉकेट द्वारा प्रक्षेपित किया गया और सुचारू रूप से निर्धारित कक्षा में प्रवेश कर गया। जिससे यह मिशन पूरी तरह सफल रहा।


गओफेन 11-05 उपग्रह का उपयोग मुख्य रूप से भूमि सर्वेक्षण, शहरी नियोजन, सड़क नेटवर्क डिजाइन, फसल उपज अनुमान, आपदा रोकथाम और अग्निशमन आदि के क्षेत्र में किया जाता है।

यह "बेल्ट एंड रोड" और अन्य प्रमुख राष्ट्रीय रणनीतियों और राष्ट्रीय सुरक्षा आधुनिकीकरण के कार्यान्वयन के लिए सूचना सहायता प्रदान कर सकता है। यह मिशन लॉन्ग मार्च वाहन श्रृंखला की 528वीं उड़ान है।

आपको बता दें कि थाईयुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से शुक्रवार को 11 बजकर 03 मिनट पर, गओफेन 11-05 उपग्रह लॉन्ग मार्च 4बी वाहक रॉकेट द्वारा प्रक्षेपित किया गया और सुचारू रूप से निर्धारित कक्षा में प्रवेश कर गया। जिससे यह मिशन पूरी तरह सफल रहा। 

आईएएनएस
बीजिंग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment