UK General Election 2024: ब्रिटेन में मतदान आज, PM ऋषि सुनक और कीर स्टार्मर की सीधी टक्कर

Last Updated 04 Jul 2024 11:35:08 AM IST

UK General Election 2024: ब्रिटेन में हाउस ऑफ कॉमन्स (House of Commons) की 650 सीटों के लिए आज (4 जुलाई) वोटिंग होने वाली है। ब्रिटेन में इस बार कंजर्वेटिव और लेबर पार्टी में कड़ी टक्कर की उम्मीद है।


ब्रिटेन में गुरूवार को आम चुनाव हो रहे हैं जिसमें प्रधानमंत्री एवं कंजर्वेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक के राजनीतिक भविष्य का फैसला होगा।

इन चुनाव में लगभग चार करोड़ 65 लाख मतदाता मतदान करने के पात्र हैं। मतदाता 650 निर्वाचन क्षेत्रों में संसद के सदस्यों के लिए मतदान करेंगे।

स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे देशभर भर में बनाए गए करीब 40,000 मतदान केंद्र खुल गए, जहां मतदाता अपने पसंद के उम्मीदवार का चुनाव करेंगे। इस बार मतदान केंद्र पर पहचान पत्र ले जाना अनिवार्य है।

ऋषि सुनक ने बुधवार को लोगों से उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की।

उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, ‘‘यही बात हमें एकजुट करती है। हमें लेबर पार्टी की बहुमत वाली सरकार को रोकना होगा जो आप पर कर बढ़ाएगी। ऐसा करने का एकमात्र तरीका है, कल कंजर्वेटिव पार्टी को वोट देना।’’

देश में 2019 में हुए आम चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी 365 सीटों पर जीती थी वहीं लेबर पार्टी ने 202 सीटें जीती थीं।

एपी
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment