इजरायली सेना का दावा, हमास का वरिष्ठ हथियार विशेषज्ञ मारा गया

Last Updated 24 Jun 2024 07:45:11 PM IST

इजरायली सेना ने सोमवार को दावा किया कि उसने गाजा पट्टी में हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी को मार गिराया है जो हथियारों में विशेषज्ञता रखता था। इजरायल ने कहा कि गाजा के दक्षिणी शहर रफा में हमला जारी है।


इजरायली सेना का दावा, हमास का वरिष्ठ हथियार विशेषज्ञ मारा गया

एक अपडेट में सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने इजरायली सेना के हवाले से बताया कि एक हवाई हमले में मुहम्मद सलाह की मौत हो गई है। वो हमास के हथियार निर्माण मुख्यालय में प्रभारी के पद पर था और सभी तरह के हथियारों में उसकी विशेषज्ञता थी।

इजरायली सेना के मुताबिक, सलाह रणनीतिक हथियार विकसित करने के एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहा था। उसने कई दस्तों की कमान संभाली थी जो हथियार विकसित करने का काम करते थे।

इजरायली सेना ने यह भी कहा कि उसके सैनिक रफा क्षेत्र में इंटेलिजेंस से मिली जानकारी के आधार पर अभियान जारी रखे हुए है। सेंट्रल गाजा में भी अभियान जारी है।

इजरायल पर 7 अक्टूबर, 2023 को हमास ने जबरदस्त हमला किया था जिसमें 1,200 लोग मारे गए थे और 250 को बंधक बना लिया गया था। इजरायल का कहना है कि अभी भी 100 इजरायली हमास के कैद में हैं।

गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, जवाबी कार्रवाई में इजरायली हमले में गाजा में लगभग 37,600 लोग मारे गए हैं।

आईएएनएस
यरूशलम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment