Israel Hamas War : इजरायली सेना का राफा में हमास की आधी फौज को हराने का दावा

Last Updated 18 Jun 2024 10:15:50 AM IST

इजरायल की सेना ने दावा किया है कि उसके सैनिकों ने गाजा के राफा में हमास की लगभग आधी फौज को परास्त कर दिया है।


इजरायली सेना का राफा में हमास की आधी फौज को हराने का दावा

इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) के सोमवार को जारी एक बयान के अनुसार, 162वें डिवीजन के सैनिकों ने, जो 40 दिनों से अधिक समय से राफा में लड़ रहे हैं, शहर में लगभग "550 आतंकवादियों को मार गिराया है, जबकि 22 इजरायली सैनिक लड़ाई के दौरान शहीद हुए हैं"।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, सेना ने कहा कि राफा में चार हमास बटालियनों में से दो "हार की कगार पर हैं"। उन्होंने कहा कि अन्य दो बटालियनों के खिलाफ जमीनी लड़ाई अब भी जारी है।

सेना के अनुसार, इजरायली बलों ने फिलाडेल्फिया कॉरिडोर कहे जाने वाले गाजा और मिस्र के बीच के पूरे क्षेत्र पर "संचालन नियंत्रण" हासिल कर लिया है।

सेना ने कहा, "अब जमीन पर मौजूद बल मिशन को जारी रखने और पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं। अनुमान है कि राफा में मिशन को पूरा करने में कुछ और सप्ताह लगेंगे।"

बयान में बताया गया है कि लगभग 200 सुरंग शाफ्ट और 25 सुरंग मार्गों का पता लगाया गया है, जिनमें से कुछ मिस्र तक जाते हैं और उनके तस्करी गतिविधियों के लिए उपयोग किए जाने का संदेह है।

आईएएनएस
यरुशलम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment