इराकी शिया मिलिशिया ने ली इजरायल पर हमले की जिम्मेदारी

Last Updated 16 Jun 2024 09:42:32 AM IST

एक इराकी शिया मिलिशिया ने उत्तरी इजरायल के हाइफा में एक क्रूज मिसाइल से हुए हमले की जिम्मेदारी ली है।


इराकी शिया मिलिशिया ने ली इजरायल पर हमले की जिम्मेदारी

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इस्लामिक रेजिस्टेंस इन इराक के नाम से मशहूर मिलिशिया ने शनिवार को एक ऑनलाइन बयान में कहा कि उसके लड़ाकों ने शनिवार तड़के लंबी दूरी की अल-अरकब अपग्रेडेड क्रूज मिसाइल से "हाइफ़ा में एक स्थान" पर हमला किया।

इसने लक्षित स्थान या किसी भी हताहत के बारे में कोई और विवरण नहीं दिया।

मिलिशिया ने जोर देकर कहा कि यह हमला "गाजा पट्टी में लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए" किया गया था। उसने "दुश्मन के गढ़ों" पर अपने हमले जारी रखने का भी संकल्प लिया।

इससे पहले शनिवार को ही, समूह ने शुक्रवार को हाइफ़ा पोर्ट और हाइफ़ा के पास रामत डेविड एयरबेस पर किए गए दो ड्रोन हमलों की ज़िम्मेदारी ली थी। दोनों ही मामलों में हताहतों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

पिछले साल 7 अक्टूबर को गाजा संघर्ष के शुरू होने के बाद से इस्लामिक रेजिस्टेंस इन इराक ने इस क्षेत्र में इज़रायली और अमेरिकी ठिकानों पर कई हमले किए हैं।

आईएएनएस
बगदाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment