हमास ने गाजा में इजरायली सैनिकों को पकड़ने का दावा किया, आईडीएफ ने किया इनकार

Last Updated 26 May 2024 08:56:09 AM IST

हमास की अल-कसम ब्रिगेड ने रविवार कई इजरायली सैनिकों को पकड़ने का दावा किया है। हमास का कहना है कि उत्तरी गाजा पट्टी में जबालिया शिविर में एक ऑपरेशन दौरान के सैनिकों को पकड़ा है।


अल-कसम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू उबैदा ने कहा, "हमारे लड़ाकों ने शनिवार दोपहर उत्तरी गाजा पट्टी में एक ऑपरेशन को अंजाम दिया। लड़ाकों ने इजरायली सेना को एक सुरंग के अंदर घात लगाकर हमले करने के लिए उकसाया। लड़ाई के दौरान हमने आईडीएफ के सदस्यों को दौ़डा-दौड़ाकर पीटा। कई भागने में कामयाब रहे, कई मारे गए और कई पकड़े गए।"

समचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हमास की ओर से जारी वीडियो में एक व्यक्ति को सुरंग में घसीटते हुए दिखाया गया है, जो कथित तौर पर एक इजरायली सैनिक है। लेकिन इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

इसके अलावा वीडियो में इजरायल की सेना के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हथियारों और उपकरणों को भी दिखाया गया है।

हमास के इस दावे पर इजरायल सेना के प्रवक्ता अविचाई अद्राई ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि गाजा में किसी सैनिक के अपहरण की कोई घटना नहीं हुई है।

SHOW_MID_AD__

आईएएनएस
गाजा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment