Isreal Gaza War : गाजा में शासन पर इजराइली नेताओं में मतभेद
इजराइल के हमास से लंबे खिंचते संघर्ष के बीच इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को अपने ही मंत्रिमंडल की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
गाजा में शासन पर इजराइली नेताओं में मतभेद |
हमास के साथ युद्ध समाप्त होने के बाद गाजा पर शासन (यानी शासन किसे करना चाहिए) को लेकर इजराइली नेताओं में मतभेद के सामने आ रहे हैं।
तीन सदस्यीय युद्ध कैबिनेट के सदस्य बेनी गैंट्ज ने धमकी दी है कि आठ जून तक युद्ध के बाद गाजा में एक अंतरराष्ट्रीय प्रशासन को समाहित करने वाली कोई नई योजना तैयार नहीं की गई तो वह सरकार छोड़ देंगे। इस बीच रविवार को पूरे उत्तर में लड़ाई भड़क गई। यह युद्ध फिलहाल आठवें महीने में प्रवेश कर चुका है।
इजराइल द्वारा मध्य गाजा में किए गए हवाई हमले में 20 लोग मारे गए जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे।
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन भी रविवार को इजराइल पहुंच चुके हैं। वे इजराइली नेताओं से मुलाकात करेंगे और सऊदी अरब द्वारा इजराइल को मान्यता देने और अंतत: देश का दर्जा प्राप्त करने के बदले गाजा पर शासन करने में फिलिस्तीनी प्राधिकरण की मदद करने की एक महत्वाकांक्षी अमेरिकी योजना पर चर्चा करेंगे।
फिलिस्तीन को देश का दर्जा देने के विरोधी नेतन्याहू ने इन प्रस्तावों को खारिज कर दिया और कहा कि गाजा पर इजराइल सुरक्षा नियंत्रण स्थापित करेगा और पश्चिमी देशों से समर्थित फिलिस्तीनी प्राधिकरण और हमास से नहीं जुड़े स्थानीय लोगों के साथ साझेदारी करेगा।
भले ही युद्धोपरांत योजना की चर्चा जोरों पर हो लेकिन हमास और गाजा के बीच जारी युद्ध का कोई अंत नजर नहीं आ रहा है। हाल के सप्ताह में हमास उत्तरी गाजा के उन हिस्सों में फिर से संगठित हो गया जिन पर युद्ध के शुरुआती दिनों में भारी बमबारी की गई थी। दीर अल-बलाह के अल-अक्सा शहीद अस्पताल के अनुसार, नुसीरात शरणार्थी शिविर पर किए गए हवाई हमले में आठ महिलाओं और चार बच्चों सहित 20 लोग मारे गए।
एक और बंधक का शव बरामद
इजराइली सेना ने कहा है कि गाजा पट्टी से एक और इजराइली बंधक का शव बरामद किया गया है। 24 घंटे के भीतर ये चौथा शव है।
सेना के प्रवक्ता अविचाई एड्राई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, सेना और शिन बेट सुरक्षा एजेंसी के संयुक्त विशेष अभियान में रॉन बेंजामिन का शव बरामद किया गया। रॉन बेंजामिन पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास के हमले के दौरान मारे गए थे और उनके शव को हमास के आतंकवादी गाजा ले गए थे।
उन्होंने कहा कि बेंजामिन का शव तीन अन्य लोगों के शवों के साथ शुक्रवार को बरामद किया गया, जिनकी पहचान शनि लौक, अमित बुस्किला और इत्ज़कि गेलेंटर के रूप में की गई।
बयान के अनुसार, शव को एक चिकित्सा संस्थान में ले जाया गया, जिसके बाद सेना ने बेंजामिन के परिवार को मामले की जानकारी दी।
| Tweet |