एलन मस्क ने चाकूबाजी के वीडियो हटाने के फैसले पर ऑस्ट्रेलिया पर साधा निशाना

Last Updated 23 Apr 2024 12:14:44 PM IST

टेक अरबपति एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सिडनी चर्च में चाकूबाजी के वीडियो पर प्रतिबंध लगाने के प्रयासों पर ऑस्ट्रेलिया पर निशाना साधा है।


एलन मस्क

ऑस्ट्रेलियाई अदालत ने सोमवार शाम एक्स को दुनिया में उसके यूजर्स के लिए 15 अप्रैल की चाकूबाजी के वीडियो को न दिखाने का आदेश दिया।

मस्क ने एक्स पर लिखा, "हमारी चिंता यह है कि अगर किसी देश को सामग्री को सेंसर करने की अनुमति दी जाती है, तो दूसरे देशों को इंटरनेट को नियंत्रित करने से कैसे रोका जा सकता है।"

उन्होंने कहा, "हमने संबधित सामग्री को आस्ट्रेलिया के लिए पहले ही सेंसर कर दिया है।"

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने मंगलवार को एबीसी न्यूज़ ब्रेकफ़ास्ट से कहा कि मस्क अहंकारी हैं।

उन्होंने कहा, "हम इस अहंकारी अरबपति से निपटने के लिए हर संभव कदम उठाएंगे। मस्क सोचते हैं कि वह कानून के साथ-साथ सामान्य शालीनता से भी ऊपर हैं।"

अल्बनीज ने कहा कि सोशल मीडिया को सामाजिक जिम्मेदारी भी निभाने की जरूरत है।

15 अप्रैल को पश्चिमी सिडनी के वेकले में क्राइस्ट द गुड शेफर्ड चर्च में हुई चाकूबाजी में दो लोग घायल हो गए थे। इसमें 16 वर्षीय एक लड़के पर आरोप लगाया गया है।

आईएएनएस/डीपीए
सिडनी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment