Pakistan Election Results : दो-तिहाई बहुमत का दावा करते हुए इमरान ने दिया 'विजय भाषण'
भ्रष्टाचार के मामले में अदियाला जेल में बंद पीटीआई के संस्थापक इमरान खान (Imran Khan) ने पाकिस्तान (Pakistan Election 2024) के आम चुनाव में दो-तिहाई बहुमत का दावा करते हुए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के माध्यम से भाषण दिया।
पीटीआई के संस्थापक इमरान खान |
एक्स पर, पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा: "प्रिय पाकिस्तानियों। आपने वोट डालकर आजादी की नींव रखी है। मैं आप सभी को 2024 चुनाव जीतने के लिए बधाई देता हूं।
लंदन योजना को विफल कर दिया गया है। धांधली शुरू होने से पहले हम 150 सीटों पर जीत रहे थे।
फॉर्म-45 के आंकड़ों के मुताबिक, इस वक्त हम 170 सीटों पर जीत रहे हैं।"
"कोई भी नवाज शरीफ पर विश्वास नहीं करेगा, जिन्होंने 30 सीटों पर पिछड़ने के बावजूद विजयी भाषण दिया।
Chairman Imran Khan's victory speech (AI version) after an unprecedented fightback from the nation that resulted in PTI’s landslide victory in General Elections 2024. pic.twitter.com/Z6GiLwCVCR
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) February 9, 2024
अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने भी इसके बारे में बड़े पैमाने पर रिपोर्ट की है।''
| Tweet |