USA Hawaii Earthquake : 5.7 तीव्रता के भूकंप के झटकों से थर्राया अमेरिका का हवाई और कैलिफोर्निया, , सुनामी की शंका नहीं

Last Updated 10 Feb 2024 09:06:45 AM IST

अमेरिका के हवाई के बिग आइलैंड और मालिबु के निकट सदर्न कैलिफोर्निया में भूकंप के झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने यह जानकारी दी।


अमेरिका के हवाई और कैलिफोर्निया में भूकंप के झटके

यूएसजीएस ने बताया कि हवाई में शुक्रवार को 5.7 तीव्रता का भूकंप आया जिसका केंद्र नालेहु से 11 मील (18 किलोमीटर) दक्षिण में और छह मील (10 किलोमीटर) गहराई में था। प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि सुनामी की कोई आशंका नहीं है।

इसके अलावा सदर्न कैलिफोर्निया में भी शुक्रवार अपराह्न एक बजकर 47 मिनट पर 4.6 तीव्रता का भूकंप आया जिसके झटके लॉस एंजिलिस क्षेत्र में भी महसूस किए गए।

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केंद्र 13 किलोमीटर में था।

यह क्षेत्र सांता मोनिका पर्वत में है, जो लॉस एंजिलिस शहर से लगभग 35 मील (56 किलोमीटर) पश्चिम में है।

सैन फर्नांडो में 1971 में आए भूकंप की शुक्रवार को 53वीं बरसी थी। सैन फर्नांडो में आए 6.6 तीव्रता के भूकंप के कारण 64 लोगों की मौत हो गई थी।

एपी
होनोलूलू/मालिबु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment