अमेरिकी स्वामित्व वाला मालवाहक जहाज यमन के दक्षिणी तट पर मिसाइल की चपेट में आया: ब्रितानी सुरक्षा कंपनी

Last Updated 16 Jan 2024 07:24:59 AM IST

ब्रितानी मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस सुरक्षा फर्म एंब्रे ने सोमवार को कहा कि यमन के दक्षिणी तट पर मिसाइल से मारा गया जहाज अमेरिका के स्वामित्व वाला मालवाहक जहाज था।


अमेरिकी स्वामित्व वाला मालवाहक जहाज मिसाइल की चपेट में आया: ब्रितानी सुरक्षा कंपनी

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, एंब्रे ने कहा कि हमले ने यमन में हूती सैन्य ठिकानों पर अमेरिकी सैन्य हमलों के जवाब में अमेरिकी हितों को निशाना बनाया।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इसमें कहा गया है कि मार्शल आइलैंड्स के ध्वज और अमेरिकी स्वामित्व वाले थोक वाहक में आग लग गई, लेकिन यह समुद्र में चलने लायक है और कोई हताहत नहीं हुआ है।

इसमें कहा गया है कि जहाज के इजरायल से संबद्ध नहीं होने का आकलन किया गया है।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षा फर्म ने कहा कि पहले एक जहाज के मालिक ने बताया था कि यमन के दक्षिणी बंदरगाह शहर अदन के पास उस पर "ऊपर से एक मिसाइल से हमला किया गया था"।

द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, अदन की खाड़ी से गुजरने वाले एक जहाज पर ताजा हमले की जांच यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस (यूकेएमटीओ) द्वारा की जा रही है।

इसने एक्स पर पोस्ट किया कि उसे यमन के अदन से 95 समुद्री मील दक्षिण-पूर्व में एक "घटना" की रिपोर्ट मिली है।

द गार्जियन ने बताया, “मास्टर ने जहाज के बंदरगाह की तरफ ऊपर से मिसाइल से हमला होने की रिपोर्ट दी है। अधिकारी जांच कर रहे हैं।''

आईएएनएस
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment