Blast in Pakistan : पाकिस्तान में आईईडी विस्फोट में 5 जवानों की मौत, बलूचिस्तान के CM ने हमले की निंदा की

Last Updated 14 Jan 2024 12:39:11 PM IST

पाकिस्तान (Pakistan Blast) के बलूचिस्तान प्रांत में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी - IED) विस्फोट में पांच सैनिक मारे गए।


पाकिस्तान में आईईडी विस्फोट में पांच जवानों की मौत

डॉन न्यूज ने मकरान कमिश्नर सईद अहमद उमरानी के हवाले से बताया कि बुलेदा इलाके में सड़क के किनारे लगाए गए आईईडी में शनिवार शाम उस समय विस्फोट हो गया, जब सुरक्षाकर्मियों का वाहन इलाके से गुजर रहा था।

पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग, इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा, ''आईईडी विस्फोट के बाद सुरक्षाकर्मियों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई।''

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर अली मर्दन डोमकी, गृह मंत्री मीर जुबैर अहमद जमाली ने घटना की कड़ी निंदा की है।

खैबर पख्तूनख्वा के उत्तरी वजीरिस्तान और डेरा इस्माइल खान जिलों में दो खुफिया-आधारित अभियानों में चार आतंकवादी मारे गए।

बयान में कहा गया है कि इलाके से आतंकवादियों की मौजूदगी खत्म करने के लिए अभियान चलाया गया है।

आईएएनएस
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment