Israel Syria attack: सीरिया में इजराइली हवाई हमले में ईरान के एक शीर्ष जनरल सैयद राजी मौसावी की मौत
सीरिया की राजधानी दमिश्क के पड़ोस में सोमवार को इजराइल के एक हवाई हमले में ईरान का एक शीर्ष जनरल मारा गया। ईरान की सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।
सीरिया में इजराइली हवाई हमले में ईरान के एक शीर्ष जनरल की मौत |
सीरिया में ईरान के अर्द्धसैन्य बल रेवोल्यूशनरी गार्ड के लंबे समय से सलाहकार रहे सैयद राजी मौसावी ऐसे समय मारे गए हैं जब लेबनान-इजराइल सीमा पर हिजबुल्ला और इजराइल के बीच झड़पें तेज होने से इजराइल-हमास युद्ध का दायरा बढ़ने की आशंका उत्पन्न हो गई है।
इससे पहले, इस महीने सीरिया में इजराइल के हवाई हमले में दो अन्य जनरल भी मारे गए थे।
ईरान की आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘आईआरएनए’ और ब्रिटेन के युद्ध निगरानी संगठन ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमैन राइट्स’ ने कहा कि इजराइल ने एक शिया मुस्लिम मस्जिद के समीप स्थित सईदा जेनब क्षेत्र में हमला किया।
उसने मोसावी को ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी का करीबी बताया जिनकी जनवरी 2020 में इराक में अमेरिका के ड्रोन हमले में मौत हो गयी थी।
| Tweet |