इंडोनेशिया का इबू ज्वालामुखी फटा, 1,200 मीटर तक उठी राख

Last Updated 07 Dec 2023 03:24:58 PM IST

पूर्वी इंडोनेशियाई प्रांत उत्तरी मालुकु में हल्माहेरा द्वीप पर इबू ज्वालामुखी गुरुवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे लिए फट गया, जिससे 1,200 मीटर ऊपर तक राख फैल गई।


इंडोनेशिया का इबू ज्वालामुखी फटा

ज्वालामुखी की निगरानी चौकी के एक अधिकारी एफ्रिता सारागिह ने कहा, "राख दक्षिण-पूर्व की ओर घनी तीव्रता के साथ भूरे रंग की देखी गई।"

समुद्र तल से लगभग 1,300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित, इबू ज्वालामुखी को खतरे के उच्चतम स्तर से नीचे वर्गीकृत किया गया है। इस साल की शुरुआत से अब तक ज्वालामुखी 60 बार फट चुका है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जनता से क्रेटर से 3.5 किमी के दायरे में न जाने के लिए कहा गया है।

जो लोग बाहरी गतिविधियां करते हैं उन्हें सलाह दी जाती है कि ज्वालामुखी की राख गिरने पर नाक, मुंह और आंखों के लिए सुरक्षात्मक उपकरण पहनें।

पेसिफिक रिंग ऑफ फायर पर स्थित, इंडोनेशिया दुनिया के सबसे अधिक ज्वालामुखी वाले देशों में से एक है।

आईएएनएस
जकार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment