दक्षिण गाजा में हमास का भाग्य उत्तर से भी बदतर होगा : इजराइल के मंत्री

Last Updated 05 Dec 2023 07:56:56 AM IST

इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने सोमवार को कहा कि दक्षिणी गाजा में हमास का भाग्य उत्तरी गाजा में जो अनुभव हुआ है, उससे भी बदतर होगा।


उत्तरी गाजा की सीमा पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए गैलेंट ने कहा कि जब तक हमास का पूरा बुनियादी ढांचा पूरी तरह नष्ट नहीं हो जाता, सैनिक उत्तरी गाजा में ही रहेंगे।

उन्होंने कहा कि हमास कमांडरों और अन्य वरिष्ठ नेताओं को मारने के लिए सेनाएं दक्षिण गाजा की ओर बढ़ेंगी।

उन्होंने कहा कि सेना प्रमुख निडरता और बड़ी सफलता के साथ सेनाओं का प्रबंधन कर रहे हैं।

गैलेंट ने कहा कि आईडीएफ हमास को खत्म कर देगा और 7 अक्टूबर को हमास द्वारा बंदी बनाए गए बंधकों को वापस लाएगा।

आईएएनएस
तेल अवीव


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment