बांग्लादेश की PM शेख हसीना की बेटी ने जीता WHO का चुनाव

Last Updated 02 Nov 2023 09:53:12 AM IST

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की बेटी साइमा वाजेद को विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) के दक्षिण-पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।


बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की बेटी साइमा वाजेद (फाइल फोटो)

बांग्लादेश ने बुधवार को कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की निदेशक के रूप में साइमा वाजेद का चुनाव सार्वजनिक स्वास्थ्य के प्रति उनके जुनून को मिली मान्यता और उनके नेतृत्व कौशल में विश्वास को दर्शाता है।

डब्ल्यूएचओ ने बुधवार को कहा कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की बेटी साइमा को संगठन का दक्षिण-पूर्व एशिया निदेशक चुना गया है।

साइमा का चार साल का कार्यकाल 2024 में शुरू होगा।

डब्ल्यूएचओ के बयान में कहा गया है, "सदस्य देशों ने दक्षिण-पूर्व एशिया की क्षेत्रीय समिति के 76वें सत्र में बैठक के दौरान साइमा वाजेद का चुनाव किया।”

साइमा (50) ने इस पद के लिए हुए चुनाव में नेपाल के उम्मीदवार डॉ. शंभू प्रसाद आचार्य को हराया।

साइमा ने ‘एक्स’ पर लिखा, "मुझे डब्ल्यूएचओ के दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की अगली निदेशक चुनने के लिए सदस्य देशों का आभार व्यक्त करती हूं।”

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "नवनियुक्त क्षेत्रीय निदेशक एक फरवरी, 2024 को पदभार ग्रहण करेंगी।"

साइमा 2024 से 2028 तक इस पद पर रहेंगी।

मंत्रालय ने कहा, "यह चुनाव सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में साइमा के जुनून को मिली मान्यता और उनके नेतृत्व कौशल के प्रति विश्वास व भरोसे को दर्शाता है।”

भाषा
ढाका


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment