UN में ईरान की चेतावनी, इजरायल के किसी भी खतरे या गैरकानूनी कृत्य का निर्णायक जवाब देगा

Last Updated 16 Sep 2023 09:01:04 AM IST

संयुक्त राष्ट्र (UN) में ईरान के राजदूत अमीर सईद इरावन (Iranian Ambassador Amir Saeed Iravan) ने चेतावनी दी है कि उनका देश उसके खिलाफ इजरायल (Israel) के किसी भी खतरे या गैरकानूनी कृत्य का निर्णायक जवाब देगा। यह जानकारी मीडिया ने दी।


ईरान

इरावानी ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष फेरिट होक्सा को लिखे एक पत्र में इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद के प्रमुख डेविड बार्निया की हालिया टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की।

बार्निया ने हाल ही में ईरान पर "पिछले साल इज़राइल के खिलाफ 20 से अधिक हमलों का निर्देश देने" का आरोप लगाया था और धमकी दी थी कि "अगर ऐसे हमलों में किसी भी इजरायली या यहूदी को नुकसान होगा, तो ईरानियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की जाएगी।"

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इरावानी ने बार्निया के दावों की निंदा करते हुए इसे "निराधार" बताया और कहा कि ये उत्तेजक टिप्पणियां अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर का घोर उल्लंघन हैं।

दूत ने कहा कि ईरान उसके खिलाफ इजरायल के किसी भी खतरे और अवैध कृत्य का निर्णायक जवाब देने के लिए अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के आधार पर तैयार है।

उन्होंने दोहराया कि ईरान अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा और हितों की रक्षा और अपने लोगों की रक्षा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेेेगा।

ईरानी दूत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से  इज़राइल की "शत्रुतापूर्ण बयानबाजी और विनाशकारी गतिविधियों" की निंदा करने का भी आह्वान किया।

आईएएनएस
तेहरान


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment