अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के खिलाफ महाभियोग जांच शुरू करने का निर्देश, लगे पद का दुरुपयोग और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप
अमेरिका में प्रतिनिधि सभा के स्पीकर केविन मैक्कार्थी (Kevin McCarthy) ने मंगलवार को कहा कि वह सदन की एक समिति को राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के परिवार के व्यापारिक सौदों को लेकर उनके खिलाफ महाभियोग (Impeachment) जांच शुरू करने का निर्देश दे रहे हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (फाइल फोटो) |
वर्ष 2024 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले इस ऐतिहासिक कार्यवाही को काफी अहम माना जा रहा है।
मैक्कार्थी ने दावा किया कि ‘हाउस ओवरसाइट कमेटी’ की अब तक की जांच में बाइडन परिवार के आसपास ‘‘भ्रष्टाचार की संस्कृति’’ पाई गई है।
यह मामला राष्ट्रपति के बेटे हंटर बाइडेन के कारोबारी सौदों से संबंधित है।
मैक्कार्थी ने स्पीकर कार्यालय के बाहर कहा, ‘‘ये सत्ता के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार के आरोप हैं, जिसे लेकर प्रतिनिधि सभा द्वारा आगे की जांच किए जाने की जरूरत है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए आज मैं हमारे सदन की समिति को राष्ट्रपति जो बाइडेन के खिलाफ औपचारिक महाभियोग जांच शुरू करने का निर्देश दे रहा हूं।’’
| Tweet |