जी-20 के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों बांग्लादेश पहुंचे, हुआ भव्य स्वागत, 21 तोपों की सलामी दी

Last Updated 11 Sep 2023 07:06:20 AM IST

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (French President Emmanuel Macron) रविवार को बांग्लादेश (Bangladesh) पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।


फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों बांग्लादेश पहुंचे

द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 33 वर्षों में किसी फ्रांसीसी राष्ट्रपति की यह पहली बांग्लादेश यात्रा है।

प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ढाका के हजरत शाह जलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मैक्रों का स्वागत किया। सेना, नौसेना और वायु सेना की एक संयुक्त टुकड़ी ने उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया।

दो दिवसीय दौरे पर आए मैक्रों को सर्वोच्च राजकीय सम्मान के तौर पर 21 तोपों की सलामी दी गई।

दोनों नेताओं ने भारत में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लिया था। अब मैक्रों और हसीना सोमवार को द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के अनुसार, दोनों नेताओं के दो द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर करने और एक संयुक्त प्रेस वार्ता को संबाधित करने की उम्मीद है।

भाषा
ढाका


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment