रूसी धरती पर यूक्रेन का सबसे बड़ा ड्रोन हमला, छह क्षेत्रों को बनाया निशाना, चार IL-78 परिवहन विमान क्षतिग्रस्त

Last Updated 31 Aug 2023 08:16:56 AM IST

रूसी अधिकारियों ने यूक्रेन पर बुधवार तड़के देश के छह क्षेत्रों को ड्रोन से निशाना बनाने का आरोप लगाया।


रूसी धरती पर यूक्रेन का सबसे बड़ा ड्रोन हमला

यह लगभग 18 महीने पहले यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद से रूसी धरती पर सबसे बड़ा ड्रोन हमला प्रतीत होता है।

स्थानीय गवर्नर और मीडिया में प्रकाशित खबरों के मुताबिक, यूक्रेनी ड्रोन ने सबसे पहले रूस के पश्चिमी स्कोव क्षेत्र के एक हवाई अड्डे को निशाना बनाया, जिससे वहां भीषण आग लग गई।

रक्षा मंत्रालय के अनुसार, रूसी राजधानी के आसपास ओयरेल, ब्रांस्क, रियाजान, कलुगा और मॉस्को क्षेत्र में भी कई ड्रोन मार गिराए गए। रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास ने आपातकालीन अधिकारियों के हवाले से जारी खबर में बताया कि स्कोव की राजधानी में एक हवाई अड्डे पर हुए ड्रोन हमले में चार आईएल-78 परिवहन विमान क्षतिग्रस्त हो गए।

स्कोव के गवर्नर मिखाइल वेदेनिकोव ने दिन के उजाले में नुकसान का आकलन करने की आवश्यकता का हवाला देते हुए बुधवार को स्कोव हवाई अड्डे से आने और जाने वाली सभी उड़ानें रद्द करने का आदेश दिया।

एपी
मॉस्को


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment