बाइडन ‘बिना किसी पूर्व शर्त’ के उत्तर कोरिया के नेता से मिलने को तैयार

Last Updated 19 Aug 2023 11:07:03 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने कोरियाई प्रायद्वीप पर सुरक्षा और परमाणु निरस्त्रीकरण पर चर्चा के लिए उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन (Kim Jong Un) से ‘बिना किसी शर्त के’ मिलने को तैयार हैं।


अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन एवं उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के रणनीतिक संचार समन्वयक जॉन किर्बी ने जापानी समाचार एजेंसी क्योडो के साथ एक साक्षात्कार में कहा, ‘उन्होंने (उ. कोरिया) उस प्रस्ताव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन यह अभी भी मेज पर हैं। हम बिना किसी पूर्व शर्त बातचीत करने को तैयार हैं।’

किर्बी ने यह नहीं बताया कि शीर्ष स्तरीय बैठक करने की पेशकश कब की गई थी, लेकिन उन्होंने कहा कि बाइडन प्रशासन प्योंगयांग तक पहुंचने के प्रयास बढ़ा रहा है।

किर्बी ने एक बैठक में प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया की कमी का जिक्र करते हुए कहा, ‘लेकिन इसके अभाव में, और अब तक उन्होंने (किम) ने इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है, हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम अपने राष्ट्रीय सुरक्षा हितों और हमारे कोरियाई और जापानी सहयोगियों की रक्षा के लिए हर तरह से तैयार हैं।

वार्ता
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment