फिलीपीन के ‘मायोन’ ज्वालामुखी से फूटा लावा, हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का निर्देश

Last Updated 12 Jun 2023 12:52:37 PM IST

फिलीपीन (Philippine) के सबसे सक्रिय ज्वालामुखी ‘मायोन’ (Mayon Volcano Erupted) से सोमवार को लावा निकलने लगा, जो धीरे-धीरे ढलान से नीचे की ओर आ रहा है।


फिलीपीन के ‘मायोन’ ज्वालामुखी से फूटा लावा (प्रतिकात्मक चित्र)

ज्वालामुखी (Volcano) में किसी भी वक्त विस्फोट होने की आशंका के मद्देनजर हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है।

ज्वालामुखी के धधकने और इससे लावा निकलने की गतिविधि पिछले सप्ताह तेज हुई थी, जिसके बाद ‘मायोन’ के छह किलोमीटर के दायरे में रहने वाले 12,600 से अधिक लोगों ने सुरक्षित स्थानों पर पनाह ली। इनमें से अधिकतर किसान हैं।

अब भी हजारों की संख्या में लोग ‘मायोन’ के आस-पास के इलाकों में निवास कर रहे हैं और खतरे की जद में है। लोगों को इस स्थान से दूरी बनाए रखने का कहा जाने के बावजूद लोग पीढ़ियों से यहां बसे हैं तथा खेती कर रहे हैं, क्योंकि उनके पास कहीं और जाने के लिए स्थान नहीं है।

‘फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वॉलकेनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी’ के निदेशक टेरेसिटो बाकोलकोल ने बताया कि ज्वालामुखी से लावा रविवार रात से निकलना शुरू हुआ। ‘मायोन’ के आसपास के उच्च जोखिम वाले क्षेत्र का दायरा बढ़ाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है, तो बढ़े हुए दायरे में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के तैयार रहना चाहिए।

बाकोलकोल ने बताया कि अभी सतर्कता का स्तर तीन है लेकिन अगर लावा तेजी से निकलने लगता है, तो सतर्कता के स्तर को बढ़ाया जा सकता है।

एपी
लेगास्पी (फिलीपीन)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment