Australian सरकार Hateful फैलाने वाले नाजी प्रतीकों पर Ban लागएगी

Last Updated 08 Jun 2023 04:05:49 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के अटॉर्नी-जनरल मार्क ड्रेफस ने गुरुवार को घोषणा की कि सरकार नफरत फैलाने वाले नाजी प्रतीकों पर बैन लगाने की तैयारी में है। सरकार इसके लिए अगले सप्ताह कानून लाएगी।


Australian सरकार Hateful फैलाने वाले नाजी प्रतीकों पर Ban लागएगी

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के आतंकवाद विरोधी कानून संशोधन विधेयक के तहत, नए कानूनों का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को 12 महीने तक की जेल की सजा हो सकती है।

आगे कहा कि झंडों, बाजूबंद, टी-शर्ट, प्रतीक चिन्हों की खरीद बिक्री और सार्वजनिक प्रदर्शन, नाजी विचारधारा को बढ़ावा देने वाले प्रतीकों का ऑनलाइन प्रकाशन तथा इस तरह की अन्य सामग्रियों पर प्रतिबंध रहेगा।

ड्रेफस ने कहा कि इन प्रतीकों के सार्वजनिक प्रदर्शन में वृद्धि हुई है और दक्षिणपंथी हिंसक उग्रवाद से निपटना ऑस्ट्रेलियाई सरकार की प्राथमिकता है।

आईएएनएस
कैनबरा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment