रमजान के बीच यरुशलम की अल-अक्सा मस्जिद में झड़प, इजरायली पुलिस और नमाजियों के बीच झड़प
Last Updated 05 Apr 2023 03:49:55 PM IST
इजरायली और फिलिस्तीनी मीडिया से मिल रही जानकारी के मुताबिक इजरायली पुलिस बुधवार की तड़के यरूशलेम के अल-अक्सा मस्जिद परिसर में धावा बोल दिया। जवाबी हमले में अंदर मौजूद दर्जनों फिलिस्तीनी उपासकों ने ग्रेनेड दागे।
![]() |
बुधवार तड़के यरूशलेम अल-अक्सा मस्जिद में नमाज अदा कर रहे लोगों और इजरायल पुलिस के बीच हिंसक झड़प हो गई।
इजरायली पुलिस ने बताया कि नकाबपोश आंदोलनकारियों द्वारा मस्जिद परिसर के अंदर बैरिकेड लगाने के बाद अधिकारी परिसर में प्रवेश कर गए। उन्होंने कहा कि कुछ उपासकों ने पत्थर फेंके और अधिकारियों पर आतिशबाजी की।
आधिकारिक फ़िलिस्तीनी समाचार के अनुसार "दर्जनों" उपासक घायल हो गए।
फिलिस्तीनी उपासकों ने आरोप कि इजरायली पुलिस ने रमजान के दौरान इबादत कर रहे लोगों और खास तौर पर महिलाओं पर हमला किया और उनकी पिटाई की।
| Tweet![]() |