Papua New Guinea में जबरदस्त Earthquake से चार की मौत, 300 से ज्यादा मकान तबाह
Papua New Guinea के दूरदराज़ के इलाके में Earthquake के तेज़ इटकों की वजह से चार लोगों की मौत हो गई तथा 300 से ज्यादा मकान तबाह हो गए हैं। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी है।
![]() पापुआ न्यू गिनी में जबरदस्त भूकंप |
वहीं आपदा राहत अधिकारियों ने मंगलवार को नुकसान का और आकलन किया।
दूरस्थ इलाके में सोमवार को 7.0 तीव्रता का भूकंप आया था जिससे प्रशांत क्षेत्र के देश के उत्तरी हिस्से में चम्बरी झील में भूकंप के केंद्र के पास ज़मीन में गहरी दरारें पड़ गई थीं।
पोर्ट मोरेस्बी भूभौतिकीय वेधशाला में कार्यवाहक सहायक निदेशक मैथ्यू मोइहोई ने बताया कि यह क्षेत्र दलदली है और लोग शिकार और मछली पकड़कर अपनी गुजर बसर करते हैं।
उन्होंने कहा कि दूरदराज़ का क्षेत्र होने और संचार की व्यवस्था भी ठीक नहीं होने की वजह से इस बात का पता लगाने में कई दिन लग सकते हैं कि भूकंप की वजह से कितना नुकसान हुआ है।
पापुआ न्यू गिनी पोस्ट-कूरियर अखबार ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से खबर दी है कि चार लोगों की मौत हुई है और कम से कम 17 लोग जख्मी हुए हैं और भूकंप के केंद्र के आसपास के 23 गांवों में नुकसान हुआ है।
| Tweet![]() |