Pakistan : बिलावल भुट्टो ने मार्शल लॉ की जताई आशंका

Last Updated 04 Apr 2023 01:14:34 PM IST

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Pakistan Foreign Minister Bilawal Bhutto Zardari) ने फुल कोर्ट गठित नहीं होने की स्थिति में देश में आपातकाल या मार्शल लॉ (emergency or martial law)लगाने की आशंका जताई है।


पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (फाइल फोटो)

बिलावल, जो पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष भी हैं, ने लरकाना (larkana) में मीडिया से बात करते हुए यह टिप्पणी की। उनकी पार्टी खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब चुनावों पर तीन न्यायाधीशों के किसी भी फैसले को स्वीकार नहीं करेगी, द न्यूज ने बिलावल भुट्टो के हवाले से बताया।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी फुल कोर्ट के फैसले को स्वीकार करेगी और उसे लागू भी करेगी।

विदेश मंत्री ने कहा कि तीन न्यायाधीशों के फैसले को स्वीकार नहीं किया जाएगा क्योंकि उनमें से एक ने पीडीएम पंजाब सरकार (PDM Punjab Government) को विपक्षी PTI के हाथों सौंप दिया था।

द न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश से राष्ट्र के व्यापक हित में पूर्ण अदालत गठित करने को कहा।

इमरान खान ने आतंकवादियों को बढ़ावा दिया

बिलावल ने कहा कि पाकिस्तानी सेना, रेंजर्स, पुलिस और एलईए ने कुबार्नी देकर आतंकवाद का सफाया किया और पाकिस्तान में शांति बनाए रखी, लेकिन अयोग्य, मूर्ख इमरान खान ने आतंकवादियों को बढ़ावा दिया।

उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री पर अफगानिस्तान से आमंत्रित कर पाकिस्तान में आतंकवादियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया, यह कहते हुए कि PTI Chief की नीतियों ने आतंकवादियों के नेटवर्क को मजबूत किया है।

आईएएनएस
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment