वर्जीनिया के वॉलमार्ट में गोलीबारी में हमलावर समेत 7 लोगों की मौत

Last Updated 24 Nov 2022 08:20:09 AM IST

वर्जीनिया के वॉलमार्ट में मंगलवार देर रात एक हमलावर ने गोलीबारी कर छह लोगों की जान ले ली। कुछ ही दिनों में सामूहिक हत्या का यह दूसरा मामला है। हमलावर की भी मौत हो गई है।


वॉलमार्ट : गोलीबारी में हमलावर समेत सात लोगों की मौत

अधिकारी लियो कोसिंस्की ने बुधवार सुबह कहा कि चेसापीक में स्थित स्टोर अब सुरक्षित है।  इससे पहले पिछले शनिवार को कोलाराडो में एक व्यक्ति ने नाइटक्लब में गोलीबारी कर पांच लोगों की जान ले ली थी जबकि 17 अन्य को घायल कर दिया था।

कोसिंस्की ने इससे पूर्व कहा कि वह यह नहीं बता सकते कि हमलावर बंदूकधारी की मौत कैसे हुई, लेकिन उन्हें भरोसा है कि पुलिस ने गोलियां नहीं चलाईं।  जब पुलिस चेसापीक में स्टोर पर पहुंची तो शूटिंग स्पष्ट रूप से रुक गई थी। चेसापीक वर्जीनिया का दूसरा सबसे बड़ा शहर है।

सेंटारा हेल्थकेयर के प्रवक्ता माइक काफ्का ने एक संदेश में कहा कि वॉलमार्ट के पांच मरीजों का इलाज नोरफॉक जनरल अस्पताल में किया जा रहा है। उनकी हालत के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं थीं। वॉलमार्ट ने बुधवार सुबह ट्वीट किया कि वह ‘‘इस दुखद घटना से स्तब्ध है।’’

एपी
चेसापीक


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment