यरूशलम में दो धमाके, एक की मौत, 14 घायल
यरूशलम में बुधवार को दो बस स्टॉप के पास हुए धमाकों में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य घायल हो गए। इस्रइली पुलिस ने धमाके के पीछे फिलिस्तीनियों का हाथ होने की आशंका जताई।
यरूशलम में दो धमाके, एक की मौत, 14 घायल |
पुलिस के मुताबिक, पहला धमाका शहर के अंतिम छोर पर स्थित एक बस स्टॉप के पास हुआ, जहां बसों के इंतजार में रोजाना बड़ी संख्या में यात्री जमा होते हैं। दूसरा धमाका यरूशलम के उत्तर में स्थित रामोत के एक बस स्टॉप के पास हुआ। पुलिस के अनुसार, धमाकों में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
वहीं, इस्रइल की राष्ट्रीय आपदा एवं बचाव सेवा ‘मेगन डेविड एडम’ ने कहा, धमाकों में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ये धमाके ऐसे समय में हुए हैं, जब इस्रइलियों के खिलाफ किए गए जानलेवा हमलों में 19 लोगों की मौत के बाद इस्रइली बलों द्वारा वेस्ट बैंक में महीनों से की जा रही छापेमारी से इस्रइल और फिलिस्तीन के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। हाल के हफ्तों में फिलिस्तीन की तरफ से हमलों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है।
ये धमाके ऐसे समय में भी हुए हैं, जब इस्रइल के पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू चुनावों के बाद सरकार गठन के लिए गठबंधन की संभावनाओं पर चर्चा करने में जुटे हैं। माना जा रहा है कि वह इस्रइल की सबसे कट्टर दक्षिणपंथी सरकार बनाने के बेहद करीब हैं। पुलिस के मुताबिक, उनकी प्रारंभिक जांच दिखाती है कि विस्फोटकों को दो जगहों पर रखा गया था। धमाके यातायात के लिहाज से व्यस्त समय में हुए, जिसके कारण पुलिस को शहर के बाहर जाने वाले एक मुख्य राजमार्ग के कुछ हिस्से को बंद करना पड़ा।
पहले धमाके के बाद सामने आए वीडियो में दोनों घटनास्थल पर बड़ी संख्या में एम्बुलेंस को पहुंचते और सड़क किनारे पड़े मलबे को देखा जा सकता है। घटनास्थल पर मौजूद चिकित्साकर्मी ने बताया, यहां हर तरफ विनाश का मंजर है और कुछ घायलों के शरीर से बहुत ज्यादा खून बह रहा है।
| Tweet |