काबुल के गुरुद्वारे में घुसे सशस्त्र उपद्रवी

Last Updated 06 Oct 2021 02:09:38 AM IST

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित गुरुद्वारा करते परवान में मंगलवार को भारी हथियारों से लैस उपद्रवियों का एक समूह घुस गया और सीसीटीवी कैमरों को तोड़ने तथा ड्यूटी पर तैनात तीन गार्ड को बंधक बनाने के बाद परिसर से बाहर निकल गया।


काबुल के गुरुद्वारे में घुसे सशस्त्र उपद्रवी

काबुल में रहने वाले एक अफगानिस्तानी सिख गुरनाम सिंह ने फोन पर बताया कि 15-16 अज्ञात हथियारबंद लोग आज अपराह्न गुरुद्वारा करते परवान में घुस आये और वहां ड्यूटी पर तैनात तीन गार्ड के हाथ-पैर बांध दिये। उपद्रवियों ने सीसीटीवी तोड़ दिये।

स्थानीय अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है और वे गुरुद्वारे में पहुंच गये हैं। अधिकारी नुकसान का निरीक्षण कर रहे हैं। तीनों गार्ड मुस्लिम थे।

हथियारबंद लोग दोपहर करीब 3.15 बजे गुरुद्वारे में दाखिल हुए।

इंडियन र्वल्ड फोरम के अध्यक्ष पुनीत सिंह चंडोक ने बताया कि भारी हथियारों से लैस तालिबानियों का एक समूह काबुल स्थित गुरुद्वारा करते परवान में घुस गया।

वार्ता
काबुल/नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment