ताइवान के समीप चीन की उकसावे वाली सैन्य गतिविधि : अमेरिका

Last Updated 06 Oct 2021 01:58:11 AM IST

अमेरिका ने ताइवान के लिए अपनी प्रतिबद्धता को ‘अडिग’ बताया और चीन से कहा कि वह स्वशासित द्वीप के समीप चीनी सेना की ‘उकसावे’ और ‘अस्थिर’ करने वाली गतिविधियों पर निकटता से नजर रखता रहेगा।


ताइवान के समीप चीन की उकसावे वाली सैन्य गतिविधि : अमेरिका

ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि चीन के 56 लड़ाकू विमानों ने सोमवार को उसके वायु रक्षा क्षेत्र में घुसपैठ की।

गौरतलब है कि चीन ताइवान को अपना हिस्सा बताता है। हालांकि ताइवान अपने आप को संप्रभु देश बताता है। बीजिंग ने ताइवान के साथ एकीकरण के लिए बलप्रयोग की संभावना से इनकार नहीं किया है।

चीन के युद्धक विमानों के आए दिन ताइवान के वायु रक्षा क्षेत्र में घुसने के मुद्दे पर सवालों का जवाब देते हुए व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने सोमवार को कहा, हम ताइवान के समीप चीन की उकसावे वाली सैन्य गतिविधि को लेकर चिंतित हैं, जो क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता को कमतर करती है।

उन्होंने कहा, हम बीजिंग से ताइवान के खिलाफ अपना सैन्य, कूटनीतिक और आर्थिक दबाव तथा बलपूर्वक कार्रवाई बंद करने का अनुरोध करते हैं।

ताइवान जलडमरूमध्य में शांति एवं स्थिरता में हमारा स्थायी हित है, इसलिए हम आत्म-रक्षा की क्षमता बनाए रखने में ताइवान की सहायता करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि ताइवान के लिए अमेरिका की प्रतिबद्धता ‘अड़िग’ है और वह ताइवान जलडमरूमध्य और क्षेत्र के भीतर शांति एवं स्थिरता बनाए रखना जारी रखेगा।

साकी ने कहा, हम ताइवान के प्रति चीन की दबाव और बलपूर्वक कार्रवाई को लेकर अपनी चिंता के बारे में स्पष्ट रहे हैं और हम स्थिति पर निकटता से नजर रखते रहेंगे।

इस बीच, विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने भी पत्रकारों से कहा कि अमेरिका, ताइवान के समीप चीन की उकसावे वाली सैन्य गतिविधि को लेकर बहुत चिंतित है।

भाषा
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment