यमन के मारिब में भारी लड़ाई में 44 लोगों की मौत

Last Updated 27 Sep 2021 02:22:25 PM IST

एक सैन्य अधिकारी ने कहा कि यमनी सुरक्षा बलों और हाउती मिलिशिया के बीच भारी हवाई हमले के बीच मारिब के तेल समृद्ध प्रांत में जारी भारी लड़ाई में कम से कम 44 लोग मारे गए।


यमन के मारिब में भारी लड़ाई में 44 लोगों की मौत

अधिकारी ने रविवार को समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान मारिब की लड़ाई में हौथी विद्रोही समूह के अट्ठाईस सदस्य और सरकार समर्थक यमनी बलों के 16 सैनिक मारे गए।

उन्होंने कहा कि हाउती लड़ाकों ने मारिब के दक्षिणी और उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में सरकार समर्थक बलों द्वारा नियंत्रित कई ठिकानों पर एक साथ हमले किए।

उन्होंने स्पष्ट किया कि हाउतियों ने मारिब में तैनात सरकार समर्थक बलों को निशाना बनाने के लिए विस्फोटकों से लदे ड्रोन और मिसाइल हमलों का इस्तेमाल किया।

उन्होंने कहा कि सरकार समर्थक बलों के साथ लड़ाई में कई बहुपक्षीय हमले शुरू करने के बाद हाउतिस सीमित जमीनी प्रगति हासिल करने में सफल रहे।



अधिकारी के अनुसार, सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन के युद्धक विमानों ने हाउती-नियंत्रित क्षेत्रों और मारिब के पश्चिमी हिस्से में सु²ढीकरण को निशाना बनाते हुए हवाई हमलों की एक श्रृंखला को अंजाम दिया।

हाउतीस ने फरवरी में मारीब पर एक बड़ा आक्रमण शुरू किया था, जो सरकार के अंतिम उत्तरी गढ़ पर नियंत्रण करने के प्रयास में था।

यमन का गृहयुद्ध 2014 के अंत में भड़क गया जब ईरान समर्थित हाउती समूह ने देश के उत्तर के अधिकांश हिस्से पर नियंत्रण कर लिया था और राष्ट्रपति अब्द-रब्बू मंसूर हादी की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार को राजधानी सना से बाहर कर दिया था।

सऊदी के नेतृत्व वाले अरब गठबंधन ने मार्च 2015 में हादी की सरकार का समर्थन करने के लिए यमनी संघर्ष में हस्तक्षेप किया था।

आईएएनएस
सना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment